पेरिस ओलंपिक का खुमार इस समय विश्वभर में छाया हुआ है। इसमें अलग-अलग देशों से कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी गेम खेल रहे हैं और लगातार मेडल पर कब्जा भी कर रहे हैं। 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले खेलों के इस महाकुंभ में भारतीय खिलाड़ियों ने भी इतिहास रचे हैं। भारत ने शूटिंग में ही लगातार 3 मेडल जीतकर अब तक के ओलंपिक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट भी इस खेल पर निगाहें टिकाए बैठे हैं, ताकि वे एग्जाम में आए इस खेल से जुड़े सवालों का सही जवाब दे सकें। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए हम यहां आगामी परीक्षाओं में पेरिस ओलंपिक 2024 और भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से प्रश्न हो सकते हैं।
जवाब- पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हुआ। इसमें कुल 10,500 एथलीट्स ने हिस्सा लिया।
जवाब- पेरिस 2024 ओलंपिक में कुल 16 खेलों में भारतीय एथलीट्स शामिल थें।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्स, रोइंग, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, कुश्ती, भाला फेंक, हॉकी, शूटिंग, स्विमिंग, जूडो, टेबल टेनिस और टेनिस आदि में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: मनु भाकर ने ओलंपिक में तोड़ा 124 सालों का रिकॉर्ड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'पिस्टल क्वीन'
जवाब- पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल कजाकिस्तान ने जीता। कजाकिस्तान ने 10 मीटर राइफल मिक्स्ड इवेंट में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।
जवाब- पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता। उसने 10 मीटर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में यह जीत हासिल की।
इसे भी पढ़ें: शूटिंग से भारत को मिला एक और मेडल, मनु भाकर के बाद स्वप्निल कुसाले ने भी ब्रॉन्ज पर किया कब्जा
जवाब- पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने भारत के लिए पहला पदक जीता है। वहीं, दूसरा पदक जीतने के बाद उन्होंने इतिहास ही रच दिया। उन्होंने पहला कांस्य पदक 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता और दूसरा पदक 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह की जोड़ी के साथ मिलकर जीता। इसी के साथ ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय एथलीट बन गईं।
जवाब- पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवरवेट होने के कारण विनेश फोगाट को खेलों से बाहर कर दिया गया।
जवाब- पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में भारत के ध्वजवाहक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल थे।
इसे भी पढ़ें:ओवरवेट होने के कारण खेल से बाहर हो गईं विनेश फोगाट, जानें Olympics में क्या है वजन को लेकर नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।