पेरिस ओलिंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीसरा मेडल मिल चुका है। भारत के शूटिंग स्टार स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में 451.4 का स्कोर हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। इससे पहले शूटिंग में ही भारत ने दो ब्रॉन्ज जीते हैं, जिसे मनु भाकर ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दिलाया है। इसके बाद अब भारत को तीसरा कांस्य पदक भी स्वप्निल ने दिला दिया है।
ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने कर दिखाया कमाल
BRONZE MEDAL for Swapnil Kusale 🔥🔥🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) August 1, 2024
Swapnil Kusale wins Bronze medal in 50m Rifle 3P (Shooting). #PARIS2024#Paris2024withIASpic.twitter.com/FuDpD44Rlj
स्वपिनल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। इस तरह स्वपनिल भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले 7वें शूटर हैं। इस साल पेरिस ओलंपिक में अबतक तीन शूटर्स ने मेडल जीतकर जीत का परचम लहराया है। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंजिविजुअल और मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीता। उनके साथ सरबजोत ने भी पदक अपने नाम किया। अब खेलों के महाकुभ ओलंपिक के छठे दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वपनिल ने कांस्य पदक जीतकर भारत को तीसरा मेडल दिला दिया है।
इसे भी पढ़ें-मनु भाकर ने ओलंपिक में तोड़ा 124 सालों का रिकॉर्ड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'पिस्टल क्वीन'
स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक से किया डेब्यू
View this post on Instagram
कोल्हापुर के 29 वर्षीय निशानेबाज स्वप्निल का ये पहला ओलंपिक है। अपने फर्स्ट ओलंपिक में ही इस खिलाड़ी ने कांस्य मेडल पर कब्जा कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कुसाले करीब 12 सालों से ओलंपिक में क्वालिफाई करने की कोशिश कर रहा था और इस साल पेरिस ओलंपिक में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने चौका भी मार दिया।
इसे भी पढ़ें-साल 1896 में ओलंपिक खेलों की हुई थी शुरुआत, पर महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?
ओलंपिक में इन भारतीय शूटर्स ने जीते हैं मेडल
- भारत को शूटिंग में सबसे पहला मेडल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिलाया था। उन्होंने एथेंस ओलंपिक 2004 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
- बीजिंग ओलंपिक 2008 में अभिनव बिंद्रा ने इसमें गोल्ड जिताया था।
- लंदन ओलंपिक 2012 में विजय कुमार ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। वहीं, इसी दौरान गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
- पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 2 मेडल जीता। एक सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता और अब स्वप्निल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों