हॉलीवुड की ए-लिस्टर, एक्शन स्टार या फास्ट एंड फ्यूरियस की स्टार बनने से पहले गैल गैडोट मिस यूनिवर्स 2004 में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। वंडर वुमन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गैल गैडोट आज दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी हैं, क्योंकि उनकी दमदार एक्टिंग और करिश्माई पर्सनालिटी ने उन्हें हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार कर दिया है। गैल गैडोट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले गैल गैडोट ने मिस यूनिवर्स जैसे ब्यूटी पेजेंट में अपनी किस्मत आजमाई थी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस प्रतियोगिता में उन्हें भारत की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मात दे दी थी। यह वाकया साल 2004 का है, जब दोनों ने एक ही मंच पर अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया था। यह कहानी सिर्फ एक प्रतियोगिता के नतीजे की नहीं, बल्कि दो अलग-अलग रास्तों पर चलने वाली सफलताओं की है। अगर आप भी गैल गैडोट और तनुश्री दत्ता के करियर से जुड़ी इस रोचक तथ्य और उनकी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं को जानना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको इन दोनों एक्ट्रेसेस के करियर के शुरुआती दौर से लेकर उनके बड़े मुकाम तक पहुंचने की कुछ खास और दिलचस्प बातें बताएंगे।
हॉलीवुड में कदम रखने से पहले, गैल गैडोट ने ब्यूटी पेजेंट्स में अपना जलवा बिखेरा था। उन्होंने साल 2004 में मिस इजराइल का खिताब जीता और फिर उसी साल मिस यूनिवर्स 2004 प्रतियोगिता में अपने देश इजराइल का प्रतिनिधित्व करने गई थीं। उस समय वह सिर्फ 19 साल की थीं। सी प्रतियोगिता में भारत की ओर से तनुश्री दत्ता ने भाग लिया था। उन्होंने 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। तनुश्री ने अपने आत्मविश्वास और सुंदरता से मिस यूनिवर्स प्रतियोगितात में जजों को प्रभावित किया।
इस प्रतियोगिता के परिणाम चौंकाने वाले थे। तनुश्री दत्ता ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी, जबकि गैल गैडोट टॉप 15 में भी शामिल नहीं हो पाई थीं। यह एक ऐसा पल था, जब भारतीय सुंदरी ने भविष्य की वंडर वुमन को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीछे छोड़ दिया था। यह एक दिलचस्प संयोग है कि आज हॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक गैल गैडोट और बॉलीवुड की एक जानी-मानी चेहरा तनुश्री दत्ता, दोनों एक ही मंच पर एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रह चुकी हैं।
मिस यूनिवर्स में हारने के बाद भी गैल गैडोट ने हार नहीं मानी, बल्कि उन्होंने एक अनोखा रास्ता चुना। इजराइल में अनिवार्य है कि 18 साल के बाद हर नागरिक सेना में सेवा दे। गैल ने भी दो साल तक इज़राइली डिफेन्स फोर्स (IDF) में एक लड़ाकू प्रशिक्षक के रूप में काम किया। इस अनुभव ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया, जिसकी झलक उनके एक्शन किरदारों में दिखती है। सेना से निकलने के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई शुरू की, लेकिन तभी उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। साल 2009 में, उन्हें 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी में 'गिसेल यशर' का रोल मिला, जिसने उनके हॉलीवुड करियर की शुरुआत की।
साल 2016 में, गैल गैडोट को डीसी कॉमिक्स की सुपरहीरोइन वंडर वुमन का किरदार निभाने का मौका मिला। 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' में उनकी पहली झलक ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद 'वंडर वुमन' और 'वंडर वुमन 1984' ने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई और वे हॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गईं।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी जानते हैं मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के बीच अंतर?
तनुश्री दत्ता का करियर भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रहा है। मिस यूनिवर्स में टॉप 10 में जगह बनाने के बाद तनुश्री ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने साल 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से डेब्यू किया, जिसमें उनके बोल्ड अंदाज़ और इमरान हाशमी के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने 'चॉकलेट', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'ढोल' और 'भागम भाग' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
View this post on Instagram
साल 2018 में, तनुश्री दत्ता ने भारत में 'मीटू' दोलन की शुरुआत करते हुए एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस आरोप ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी और कई अन्य महिलाओं को भी अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया। इस घटना के बाद तनुश्री कुछ समय के लिए फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं।
इसे भी पढ़ें- अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार! तनुश्री दत्ता ने रोते-रोते मांगी मदद, जानिए क्या है पूरा मामला
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।