हम सभी को अपनी मिस यूनिवर्स 2021 मिल गई है। इस वर्ष ये शानदार खिताब भारत के नाम हुआ, जिस कारण चारों तरफ मिस यूनिवर्स की चर्चा चल रही है। भारत के चंडीगढ़ में रहने वाली 21 साल की हरनाज कौर संधू ने ये खिताब जीत लिया है। जिसके बाद मिस यूनिवर्स 2020 रही एंड्रिया मेजा ने हरनाज के सिर पर हीरे से बना ताज सजाया। हरनाज संधु के यह खिताब जीतने के बाद से दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है। पर उतनी ही चर्च मिस यूनिवर्स क्राउन को भी लेकर की जा रही है। ऐसे में हमें यह जानना चाहिए की मिस यूनिवर्स क्राउन और इस खिताब का क्या इतिहास रहा है, जिस कारण इस प्रतियोगिता को दुनियाभर में इतना महत्वपूर्ण माना जाता है।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मिस यूनिवर्स के क्राउन से जुड़े इतिहास के बारे में। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं मिस यूनिवर्स क्राउन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
बता दें कि मिस यूनिवर्स के क्राउन को 70 सालों में 9 बार बदला गया है। हर साल इस क्राउन की सुंदरता पिछली बार के मुकाबले बढ़ती गई, मानो इसमें लगे हीरों की रंगत और ज्यादा निखती जा रही है, तो आइए जानते हैं मिस यूनिवर्स क्राउन के इवोल्यूशन से जुड़ी खास बातें।