अंकिता लोखंडे, कैटरीना कैफ और सायंतनी घोष सहित जानें कौन हैं साल 2021 की सेलिब्रिटी ब्राइड्स

आइए जानें कौन हैं साल 2021 की सेलिब्रिटी ब्राइड्स जिनसे आप भी अपनी शादी के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

celebrity bride ankita

बॉलीवुड हो या टीवी, सेलेब्रिटीज हमेशा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी किसी सेलिब्रिटी की बिग फैट वेडिंग चर्चा में रहती है, तो कभी किसी का ब्राइडल लुक लोगों के बीच अपनी पहचान बना लेता है। ऐसा ही कुछ हुआ इस पूरे साल में जब कोरोना के मामलों में तो गिरावट आयी लेकिन सेलेब्रिटीज़ की शादियों ने लोगों के मन में अलग छाप छोड़ दी।

कुछ ऐसी ही रहीं इस साल की खूबसूरत सेलिब्रिटी ब्राइड्स जिन्होंने इस साल ब्याह रचाया और सबका मन मोह लिया। इनमें से कुछ सेलिब्रिटी ब्राइड्स ने गुपचुप शादी की और कुछ की शादियां बिग फाइट वेडिंग रहीं। आइए आपको बताते हैं साल 2021 की खूबसूरत सेलिब्रिटी ब्राइड्स के बारे में, जिनकी शादी और वेडिंग फैशन से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

अंकिता लोखंडे (14 दिसंबर 2021)

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे ले लिए। शादी की सभी रस्मों में शुरुआत से ही अंकिता अपनी शादी की तैयारी को लेकर काफी एक्टिव दिख रही थीं और दोनों सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो पोस्ट कर रहे थे। अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और शुरुआत से ही ये जोड़ा शादी की हर एक रस्म को बहुत एन्जॉय कर रहा है।अंकिता और विक्की जैन की शादी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में बेहद खूबसूरती के साथ हुई और इस जोड़े के साथ सभी मेहमानों ने भी शादी का पूरा मज़ा उठाया।

कैटरीना कैफ (9 दिसंबर 2021)

katreena vikki kaushal

अपनी शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चा में रही बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को एक्टर विक्की कौशल से शादी कर ली है। कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें वो लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में हुई और कैटरीना कैफ का लहंगा डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने तैयार किया था। विक्की कौशल ने एक्ट्रेस से मैच करने के लिए शेरवानी पहनी थी, जिस पर गुलाब लगाए गए थे। कैटरीना कैफ शादी में बेहद खूबसूरत नजर आईं और उनके फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की।

सायंतनी घोष(5 दिसंबर 2021)

saayantani ghosh bridal look

साल 2021 में दुल्हन बनने वाली सेलिब्रिटी ब्राइड्स में टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष का एक नाम और जुड़ गया है। टीवी सीरियल नागिन में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी सायंतनी घोष ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अनुराग तिवारी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। आपको बता दें सायंतनी घोष ने कुश ख़ास मेहमानों की उपस्थिति में बड़ी ही सादगी के साथ शादी की है। सायंतनी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो लाल शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। लाल गुलाब का गजरा उनके ब्राइडल लुक को परफेक्ट बना रहा है।

शाल्मली खोलगडे (22 नवंबर 2021)

shalmali kholgade wedding

शादियों के दौर में इस साल की खूबसूरत दुल्हन के रूप में एक नाम और सामने आया है गायिका शाल्मली खोलगडे का। उन्होंने 22 नवंबर 2021 को फरहान शेख के साथ गुपचुआ तरीके से शादी कर ली। लेकिन इस बात की जानकारी सिंगर ने आज यानी 30 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके दी। रिपोर्ट के अनुसार इस शादी में केवल उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। वहीं, दोनों 1 दिसंबर को मुंबई में शादी का जश्न मनाने के लिए एक बड़ी पार्टी करेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Shalmali (@shalmiaow)

अनुष्का रंजन (21 November 2021)

anushka ranjan bride

अनुष्का रंजन ने हाल ही में 21 नवंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य सील से शादी की है। अपनी बिग फाइट वेडिंग के लिए, अनुष्का रंजन ने पारंपरिक लाल जोड़े को छोड़ दिया और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया एक लैवेंडर कलर ला लहंगा चुना। उनका वेडिंग लुक अलग होने की वजह से आजकल चर्चा में बना है। इनकी शादी अभिनेता आदित्य सील के साथ मुंबई में करीबी और दोस्तों के बीच हुई थी। इस शादी में तमाम बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया था और उनकी शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

View this post on Instagram

A post shared by Anush🍕 (@anushkaranjan)

श्रद्धा आर्या (16 नवंबर 2021)

shraddha arya wedding image

कुंडली भाग्य की प्रीता के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में दिल्ली के रहने वाले एक नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी की है। शादी के दिन श्रद्धा ने जहां Ejaz Couture का हैवी एम्ब्रॉएडर्ड मैरून लहंगा पहना था। वहीं वो अपनी मेहंदी के दिन की फोटो में सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थीं। इसके साथ ही उनके वेडिंग आउटफिट में हर तरफ खूबसूरत जरदोजी वर्क था। पोल्का और मोतियों से अलंकृत लेयर्ड नेकलेस के साथ उनके लुक को एक्सेसराइज़ किया गया था। उन्होंने चोकर सेट, मांग टीका और नथ भी पहनी थी जो किसी भी दुल्हन को परफेक्ट ब्राइडल लुक देने के लिए काफी है।

पत्रलेखा (15 नवंबर 2021)

patralekha rajkumaar rao

हाल ही में एक और सेलिब्रिटी एक्ट्रेस पत्रलेखा ने भी शादी की है। पत्रलेखा ने एक्टर राज कुमार राव के साथ 15 नवंबर को चंडीगढ़ के एक रिज़ॉर्ट में शादी की। उनकी शादी में ख़ास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं और उनके फैंस ने जमकर कमेंट भी किए। अपनी शादी के दिन खूबसूरत ब्राइड पत्रलेखा ने एक पारंपरिक लाल ट्यूल कढ़ाई वाली बूटी साड़ी पहनी थी, जिस पर कुछ बंगाली कविता की लाइन्स लिखी हुई थीं। उनकी शादी के इस जोड़े को सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था। ब्राइडल कपड़ों के साथ उन्होंने सोने में दस्तकारी सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी पहनी थी।

रिया कपूर (14 अगस्त, 2021)

riya kapoor wedding

एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से इसी साल 14 अगस्त 2021 को अपने घर पर एक अंतरंग समारोह में शादी कर ली। अपनी शादी के लिए, रिया कपूर ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की एक सफेद साड़ी पहनी थी, जिसे हाथी दांत और सोने के केप के साथ जोड़ा गया था। रिया कपूर के लुक को स्टेटमेंट पर्ल और कुंदन नेकलेस, मैचिंग कुंदन झुमका और गोल्ड कड़ा से पूरा किया गया था। हालांकि ये हाई प्रोफाइल शादी दूसरी सेलिब्रिटी वेडिंग से थोड़ी अलग थी क्योंकि इसमें दोनों के करीबी लोग ही शामिल थे और शादी में न बारात थी और न ही रिया को मेहंदी लगी थी। वास्तव में इस शादी ने लंबे समय से चले आ रहे स्टीरियोटाइप को तोड़ा था और शादी का एक अलग तरीका दिखाया था।

View this post on Instagram

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

दिशा परमार (16 जुलाई, 2021)

disha parmar

साल 2021 में दुल्हन बनने वाली सेलिब्रिटीज में से एक दिशा परमार भी हैं। दिशा परमार ने 16 जुलाई को सिंगर राहुल वैद्य के साथ एक ग्रैंड लेवल वेडिंग की जिसमें उनके कई दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। राहुल और दिशा की शादी की सभी रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं थी और उनके फैंस ने उनकी खूब प्रशंसा की थी। अपनी शादी के दिन दिशा परमार ने लाल जोड़ा पहना था और मिनिमल मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं।

यामी गौतम (4 जून, 2021)

yami gautam wedding

इस साल एक्ट्रेस यामी गौतम भी दुल्हन बनीं और उन्होंने राइटर और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ 4 जून को साथ फेरे लिए। यामी ने हिमाचली रीति-रिवाज के अपने गांव में गुपचुप तरीके से शादी की। शादी की तस्वीरें यामी ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। जहां मेहंदी की रस्म में यामी गौतम पीले सूट में नजर आ रही थीं। वहीं उनके साथ पति आदित्य धर बैठे हुए नज़र आ रहे थे। अपनी सीक्रेट वेडिंग के लिए यामी गौतम ने मैचिंग ब्लाउज और घूंघट के साथ डीप रेड सिल्क की साड़ी पहनी थी। आपको बता दें, उनकी शादी की साड़ी उनकी मां की 33 साल पुरानी साड़ी थी। उन्होंने अपने लुक को बड़ी नोज रिंग, मांग टीका, चोकर और लंबे नेकलेस से एक्सेसराइज किया था।

इसे जरूर पढ़ें:Year Ender 2021 : इस साल बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज ने लिए सात फेरे

एवलिन शर्मा (15 मई 2021)

evclin sharma bridal look

ये जवानी है दीवानी फिल्म में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने इस साल 15 मई को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक डेंटल सर्जन डॉ. तुषान भ‍िंडी से गुपचुप तरीके से व्याह रचा लिया। एवलिन और तुषान की शादी भी कुछ खास दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में संपन्न हुई। शादी के बाद अपनी शादी की घोषणा इंस्टाग्राम पर करते हुए एवलिन ने बताया था कि वो कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में ही शादी कर पाईं।

दीया मिर्जा (15 फरवरी, 2021)

dia mirja

साल 2021 में खूबसूरत दुल्हन बनने वाली एक सेलिब्रिटी दीया मिर्जा भी थीं जिन्होंने अपने प्यार विवेक रेखी से 15 फरवरी को शादी कर ली। दीया मिर्जा ने शादी में लाल जोड़ा पहना था और उनकी शादी की ख़ास बात ये थी कि उनकी शादी में न विदाई की रस्म हुई थी और न ही कन्यादान किया गया था बल्कि एक महिला पंडित ने उनकी शादी करवाई थी और शादी उसी लॉन में संपन्न हुई जिसमें दीया पिछले 19 साल से अपना सुबह का समय बिताती हैं।

नताशा दलाल (24 जनवरी, 2021)

natasha dalal bride

साल 2021 की शुरुआत में फैशन डिज़ाइनर नताशा दलाल ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ सात फेरे लिए। वरुण धवन और नताशा ने महाराष्ट्र के अलीबाग में एक अंतरंग समारोह में शादी की। अपनी गुप्त शादी के लिए इस जोड़े की नो-फोटो पॉलिसी थी, लेकिन उनमें से कुछ फोटो एक्टर वरुण ने अपने इंस्टा पर पोस्ट की थीं। जिनपर उनके फैंस ने जमकर कमेंट भी किए थे। अपनी शादी के दिन नताशा दलाल ने ड्यूल टोन सिल्वर और गोल्ड के साथ पेल गोल्ड लहंगा पहना था। उनके आउटफिट को डायमंड ज्वैलरी, डायमंड नेकलेस के साथ एमराल्ड पेंडेंट, पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स, मांग टिक्का और सिल्वर कलीरे के साथ जोड़ा गया था। वास्तव में मिनिमल मेकअप में नताशा बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं।

View this post on Instagram

A post shared by BHEDIYA (@varundvn)

तो ये थीं साल 2021 की कुछ सेलिब्रिटी ब्राइड्स जिन्होंने अलग-अलग तरीके से इस साल सात फेरे लिए और होने वाली ब्राइड्स के लिए स्टाइल आइकन बनीं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik and Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP