बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कपल्स हैं, जिनकी लव स्टोरी आम कपल्स के लिए मिसाल बन चुकी है। ऐसे ही एक बॉलीवुड कपल न्यू जनरेशन के कपल्स के लिए लव रिलेशनशिप के नए गोल्स सेट कर रहा है। हम बात कर रहे हैं एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा की। दोनों के प्यार के किस्से इन दिनों बॉलीवुड में मशहूर हैं। दोनों ही अपने प्यार को जाहिर करने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं। चलिए आज राजकुमार राव की बर्थ डे के अवसर पर दोनों की लव स्टोरी से जुड़ी कुछ रोचक बातें आपको बताते हैं।
कुछ वक्त पहले पत्रलेखा ने वैलेंटाइन डे के अवसर परअपने बॉयफ्रेंड राजकुमार राव को एक ओपन लव लेटर लिखा था। इस लव लेटर में पत्रलेखा ने अपनी लव लाइफ के कई राज खोले थे, जो इस बात को साबित कर देते हैं कि दोनों का रिश्ता कितना ज्यादा मजबूत है।
पत्रलेखा की पोस्ट
पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और उसके साथ अपने बॉयफ्रेंड राजकुमर राव को एक ओपन लव लेटर भी लिखा था। इस पोस्ट में पत्रलेखा ने जो लिखा उसे पढ़ कर कोई भी कहेगा कि एक-एक शब्द दिल से निकला हुआ है।
पत्रलेखा ने लिखा था, ‘जब पहली बार मैंने राजकुमार को देखा तो मेरे मन में उनकी छवि बहुत अच्छी नहीं बन पाई थी। जबकी राजकुमार ने मुझे बताया था कि जब पहली बार उन्होंने मुझे एक विज्ञापन में देखा था और मुझे देखते ही उनके मन में मुझसे शादी करने का ख्याल आ गया था।’
इसे जरूर पढ़ें : मां के हाथ का बना सब कुछ पसंद है चाहे वो खिचड़ी ही क्यों ना हो – पत्रलेखा
10 साल से हैं रिलेशनशिप में
पत्रलेखा और राजकुमार राव को रिलेशनशिप में आए हुए 10 बरस बीत चुके हैं। दोनों ने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी। इस बात का जिक्र करते हुए पत्रलेखा ने लिखा, ‘मैने जब राजकुमार के साथ काम करना शुरू किया तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वह कितने अच्छे हैं और मेरे मन में उनके लिए इतनी रिस्पेक्ट आ गई कि शायद ही मैं इतना रिस्पेक्ट किसी को देती हूं। हमने जब एक दूसरे को डेट करना शुरू किया तो राजकुमार मुझे देखने के लिए एक बार एअरपोर्ट से जूहू भाग कर चले आए। तब मुझे एहसास हुआ कि वह मुझसे कितना प्यार करते हैं। उस वक्त हमारी इनकम भी इतनी नहीं थी। तब भी राजकुमार ने मुझे मेरी बर्थ डे पर बेहद एक्सपेंसिव गिफ्ट दिया था। वह मेरे लिए मेरे फेवरेट ब्रांड का हैंडबैग लाए थे। वह हैंडबैंग लंडन में चोरी हो गया था। मगर, उसके बाद से राजकुमा मुझे कई गिफ्ट दे चुके हैं।’
रिश्ते में हैं दोनों ईक्वेल
पत्रलेखा और राजकुमार राव के रिश्ते में आम कपल्स के लिए सीखने लायक बात यह है कि दोनों ही एक दूसरे को ईक्वेल समझत हैं। पत्रलेखा बताती हैं, ‘जब कोई सोशल मीडिया में लिखता है राजकुमार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ तो राजकुमार उसे रीपोस्ट करते हुए लिखते हैं पत्रलेखा विथ हर बॉयफ्रेंड राजकुमार। वह मुझे हमेशा से ईक्वेल समझते हैं। राजकुमार ने जब मुझे अपनी मां से मिलवाया था तो उन्होंने मुझे बताया कि वह सबसे आखरी इंसान हैं जिससे राजकुमार ने तुम्हे मिलवाया है। वह मुझ पर किसी भी तरह से कोई बात नहीं थोपते और न ही किसी काम को करने के लिए जिद करते हैं।’
पत्रलेखा का मैसेज
पत्रलेखा ने आखिर में अपनी पोस्ट में लिखा , ‘हम सभी अपने पार्टनर से लड़ते हैं, गुस्सा हो जाते हैं। यह हर रिलेशनशिप में होता है। मगर, हम सभी को अपने पार्टनर को यह याद दिलाते रहना चाहिए कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं।’
Image Source: @patralekhaa/Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों