herzindagi
raj kumar rao birthday

Happy Birthday: राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्‍टोरी, जानें रोचक बातें

बॉलीवुड कपल पत्रलेखा और राजकुमार राव एक दूसरे से कितना प्‍यार करते हैं इस बात का खुलासा पत्रलेखा ने अपने एक ओपन लेटर में किया है। आइए जानते हैं दोनों की लव स्‍टोरी। 
Editorial
Updated:- 2021-08-31, 10:11 IST

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में ऐसे बहुत से कपल्‍स हैं, जिनकी लव स्‍टोरी आम कपल्‍स के लिए मिसाल बन चुकी है। ऐसे ही एक बॉलीवुड कपल न्‍यू जनरेशन के कपल्‍स के लिए लव रिलेशनशिप के नए गोल्‍स सेट कर रहा है। हम बात कर रहे हैं एक्‍टर राजकुमार राव और एक्‍ट्रेस पत्रलेखा की। दोनों के प्‍यार के किस्‍से इन दिनों बॉलीवुड में मशहूर हैं। दोनों ही अपने प्‍यार को जाहिर करने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं। चलिए आज राजकुमार राव की बर्थ डे के अवसर पर दोनों की लव स्‍टोरी से जुड़ी कुछ रोचक बातें आपको बताते हैं।

कुछ वक्‍त पहले पत्रलेखा ने वैलेंटाइन डे के अवसर परअपने बॉयफ्रेंड राजकुमार राव को एक ओपन लव लेटर लिखा था। इस लव लेटर में पत्रलेखा ने अपनी लव लाइफ के कई राज खोले थे, जो इस बात को साबित कर देते हैं कि दोनों का रिश्‍ता कितना ज्‍यादा मजबूत है।

इसे जरूर पढ़ें : एनिमल लवर हैं पत्रलेखा, स्ट्रीट एनिमल्स के लिए बनाना चाहती हैं शेल्टर्स

bollywood love story

पत्रलेखा की पोस्‍ट

पत्रलेखा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की थी और उसके साथ अपने बॉयफ्रेंड राजकुमर राव को एक ओपन लव लेटर भी लिखा था। इस पोस्‍ट में पत्रलेखा ने जो लिखा उसे पढ़ कर कोई भी कहेगा कि एक-एक शब्‍द दिल से निकला हुआ है।

पत्रलेखा ने लिखा था, ‘जब पहली बार मैंने राजकुमार को देखा तो मेरे मन में उनकी छवि बहुत अच्‍छी नहीं बन पाई थी। जबकी राजकुमार ने मुझे बताया था कि जब पहली बार उन्‍होंने मुझे एक विज्ञापन में देखा था और मुझे देखते ही उनके मन में मुझसे शादी करने का ख्‍याल आ गया था।’

इसे जरूर पढ़ें : मां के हाथ का बना सब कुछ पसंद है चाहे वो खिचड़ी ही क्यों ना हो – पत्रलेखा

rajkumar rao and patralekhaa love story

10 साल से हैं रिलेशनशिप में

पत्रलेखा और राजकुमार राव को रिलेशनशिप में आए हुए 10 बरस बीत चुके हैं। दोनों ने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी। इस बात का जिक्र करते हुए पत्रलेखा ने लिखा, ‘मैने जब राजकुमार के साथ काम करना शुरू किया तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वह कितने अच्‍छे हैं और मेरे मन में उनके लिए इतनी रिस्‍पेक्‍ट आ गई कि शायद ही मैं इतना रिस्‍पेक्‍ट किसी को देती हूं। हमने जब एक दूसरे को डेट करना शुरू किया तो राजकुमार मुझे देखने के लिए एक बार एअरपोर्ट से जूहू भाग कर चले आए। तब मुझे एहसास हुआ कि वह मुझसे कितना प्‍यार करते हैं। उस वक्‍त हमारी इनकम भी इतनी नहीं थी। तब भी राजकुमार ने मुझे मेरी बर्थ डे पर बेहद एक्‍सपेंसिव गिफ्ट दिया था। वह मेरे लिए मेरे फेवरेट ब्रांड का हैंडबैग लाए थे। वह हैंडबैंग लंडन में चोरी हो गया था। मगर, उसके बाद से राजकुमा मुझे कई गिफ्ट दे चुके हैं।’

More For You

patralekhaa open love letter

रिश्‍ते में हैं दोनों ईक्‍वेल

पत्रलेखा और राजकुमार राव के रिश्‍ते में आम कपल्‍स के लिए सीखने लायक बात यह है कि दोनों ही एक दूसरे को ईक्‍वेल समझत हैं। पत्रलेखा बताती हैं, ‘जब कोई सोशल मीडिया में लिखता है राजकुमार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ तो राजकुमार उसे रीपोस्‍ट करते हुए लिखते हैं पत्रलेखा विथ हर बॉयफ्रेंड राजकुमार। वह मुझे हमेशा से ईक्‍वेल समझते हैं। राजकुमार ने जब मुझे अपनी मां से मिलवाया था तो उन्‍होंने मुझे बताया कि वह सबसे आखरी इंसान हैं जिससे राजकुमार ने तुम्‍हे मिलवाया है। वह मुझ पर किसी भी तरह से कोई बात नहीं थोपते और न ही किसी काम को करने के लिए जिद करते हैं।’

पत्रलेखा का मैसेज

पत्रलेखा ने आखिर में अपनी पोस्‍ट में लिखा , ‘हम सभी अपने पार्टनर से लड़ते हैं, गुस्‍सा हो जाते हैं। यह हर रिलेशनशिप में होता है। मगर, हम सभी को अपने पार्टनर को यह याद दिलाते रहना चाहिए कि हम उनसे कितना प्‍यार करते हैं।’

Image Source: @patralekhaa/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।