इंसानों के पास ज़ुबान है और अपनी तकलीफें वो बयां कर सकते हैं, लेकिन एनिमल्स का क्या? क्या इंसानों की ज़िम्मेदारी नहीं कि एनिमल्स की रक्षा की जाए, क्या हमें उनके लिए कुछ नहीं करना चाहिए? ऐसे ही सवालों और इनके जवाबों के साथ हमें मिलीं बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा।
पत्रलेखा एनिमल लवर भी हैं और एनिमल्स के लिए सोशल वर्क भी करना चाहती हैं। हाल ही में हमसे ख़ास बातचीत में उन्होंने एनिमल्स को लेकर अपना प्यार जाहिर किया और बताया कि वो आने वाले समय में सोशल वर्क से जुड़ना चाहती हैं, जिससे वो एनिमल्स की देखभाल और अच्छे से कर सकें।
Read more: टीवी एक्ट्रेस देबिना बैनर्जी को है जानवरों से खास लगाव, जानिए क्यों?
पत्रलेखा ने हमें बताया कि वो मुंबई में जहां रहती हैं उस सोसाइटी में बहुत सी बिल्लियां हैं और उनकी देखभाल के लिए पूरी सोसाइटी उनके साथ रहती है। पत्रलेखा ने कहा, 'मुझे कैट्स बहुत पसंद है और मेरी सोसाइटी में रह रहीं कैट्स के लिए मैं हमेशा तैयार रहती हूं। उन्हें दूध देने के साथ-साथ हमने उनके लिए छोटा सा शेल्टर भी बनाया है। सोसाइटी के बच्चों को भी पता है कि उन्हें कैसे सेफ रखा जाए। मुझे जब भी समय मिलता है मैं उन्हें देखने जाती हू, उनके लिए पेट फ़ूड भी ले जाती हूं।
Read more: ट्रिप में pet को ले जाना हो साथ तो रखें इन बातों का खास ख्याल
पत्रलेखा ने आगे कहा, 'हम अपने पेट्स को तो बहुत प्यार से रखते हैं, मगर ज़रूरी है कि स्ट्रीट डॉग्स या एनिमल्स का भी उतना ही ख़याल रखा जाए। स्ट्रीट डॉग्स को बांधकर नहीं रख सकते, लेकिन उनके लिए रहने और खाने का इंतज़ाम तो किया जा सकता है। मैं आने वाले समय में स्ट्रीट एनिमल्स के लिए शेल्टर खोलना चाहती हूं।'
पत्रलेखा ने कहा, 'लोग सोशल वर्क से जुड़े हैं मगर, मुझे नहीं लगता कि मुंबई में कोई ऐसी संस्था है, जो स्ट्रीट एनिमल्स का ध्यान रखती हो। इसलिए मैं मुंबई में यह शुरू करना चाहती हूं, कैसे और कब यह पता नहीं मगर, मैं जल्द ही इस पर काम करूंगी।'
पत्रलेखा ने कहा कि मुझे उन लोगों पर बहुत गुस्सा आता है, जो जानवरों को परेशान करते हैं। होली और दिवाली जैसे त्योहारों पर स्ट्रीट एनिमल्स के साथ बुरा बर्ताव सही नहीं है। वो बोल नहीं सकते, इसका मतलब ये नहीं कि आप उन्हें परेशान कर सकते हैं। अच्छी बात है कि अब कई लोग इसका विरोध करते हैं मगर, चीज़ें अब भी सही नहीं हुई हैं। ये तो सिर्फ बुरा बर्ताव और उन्हें परेशान करना है, लेकिन जब एनिमल्स को Sexually Abuse करने की ख़बरें पढ़ती हूं, तो शर्म आ जाती है और ऐसे लोगों पर मुझे बेहद गुस्सा आता है।'
Image Courtesy: Instagram (@patralekhaa)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।