गायक राहुल वैद्य और अभिनेत्री दिशा परमार आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस-14 में राहुल वैद्य ने 11 नवंबर 2020 को, दिशा के जन्मदिन वाले दिन उन्हें नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था। उसके कई समय बाद तक दिशा का कोई जवाब न आने पर राहुल परेशान दिखे थे। हालांकि दिशा ने अपना जवाब हां में देकर राहुल की सभी परेशानियों को दूर कर दिया था। स्टार कपल ने इसके बाद कुछ समय पहले ही अपनी शादी की तारीख सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी।
दोनों ने एक स्टेटमेंट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, ' हमारे परिवार वालों के आशीर्वाद के साथ, हमें इस स्पेशल मोमेंट को आप सबके साथ शेयर करते हुए खुशी हो रही है। हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 16 जुलाई को होनी तय हुई है।' लवबर्ड्स अपने प्री-वेडिंग उत्सव के हर छोटे-छोटे पल को जी रहे हैं। उनके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिनमें उन्हें बहुत खुश देखा जा रहा है। राहुल वैद्य और दिशा परमार के फैन पेज भी लगातार दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। राहुल और दिशा की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी बुधवार और गुरुवार को की गई थी। आइए देखें उनकी शादी के सभी अपडेट्स।
दिशा और राहुल का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल
राहुल और दिशा मुंबई के हयात होटल में शादी करेंगे। दोनों ही अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगे। राहुल और दिशा के फेनपैज पर दोनों की शादी का वेडिंग कार्ड वायरल हुआ है।
राहुल के लिए तैयार हो रही हैं दिशा
हम सबने दिशा को हमेशा एकदम मिनिमल लुक में देखा है, आज उनके फैंस उन्हें दुल्हन की तरह देखने के लिए बेताब हैं। दिशा की तैयार होते हुए एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें उनकी शक्ल तो नहीं दिख रही है, मगर पता लग रहा है कि वह अपने डी-डे के लिए तैयार हो रही हैं।
दिशा का नया वीडियो आया सामने
राहुल और दिशा के एक फैनपेज दिशहुल वर्ल्ड ने एक छोटी क्लिप शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि दिशा मेकअप के लिए तैयार हो रही हैं। पीछे से उनकी मेकअप आर्टिस्ट कह रही हैं कि हम तैयार हैं और दिशा इस पर कहती हैं 'फाइनली'। एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका मेकअप किया जा रहा है। बस देखना बाकी है कि दिशा का लुक कैसा रहेगा।
View this post on Instagram
राहुल भी हो गए हैं तैयार
राहुल-दिशा के अन्य फैनपेज ने राहुल की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल बस तैयार हो चुके हैं। आप देख सकते हैं कि उन्होंने आइवरी रंग की शेरवानी पहनी है और मैचिंग एक्सेसरीज पहनते देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
राहुल के बेस्ट फ्रेंड अली गोनी ने की बारात की वीडियो शेयर
हम सभी ने बिग बॉस-14 में राहुल वैद्य और अली गोनी की दोस्ती देखी है। राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में शामिल होने वाले उनके बेस्ट फ्रेंड अली ने अपने दोस्त की एक वीडियो शेयर की है। राहुल की बारात निकल चुकी है। वीडियो में राहुल को सबके साथ डांस करते देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी स्टोरीज में कुछ वीडियो शेयर की है, उन्हीे में एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा दूसरी तरफ से आ रही हैं। दुल्हन के गेटअप में बहुत सुंदर लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें :एक्टर विष्णु विशाल संग शादी के बंधन में बंधी बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा, देखें उनकी ख़ूबसूरत तस्वीरें
राहुल और दिशा की सगाई की रस्म हुई पूरी
लाल रंग के जोड़े में दिशा बेहद सुंदर लग रही हैं। दोनों ने स्टेज पर इंगेजमेंट सेरेमनी की। दिशा के प्रति राहुल का प्यार इस तस्वीर में साफ झलकता है। देखा जा सकता है पहले दिशा ने राहुल को अंगूठी पहनाई और राहुल उसके बाद थोड़ा मस्ती करते दिखाई देते हैं। वे मौजूद लोगों को अंगूठी दिखा रहे हैं और फिर घुटने पर बैठ दिशा को अंगूठी पहनाते हैं।
View this post on Instagram
अपने दोस्तों के साथ राहुल और दिशा ने खिंचवाई फोटो
अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य के साथ एक तस्वीर शेयर की है। अली गोनी ने तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'मेरे यार की शादी है'। वहीं दिशा और राहुल के फैनपेज ने दिशा की अपने दोस्तों/ब्राइड स्क्वाड के साथ तस्वीरें साझा की हैं।
इसे भी पढ़ें :B-town Brides : ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े रहने के बाद भी अपनी जड़ों को नहीं भूलीं ये अभिनेत्रियां
दुल्हन और दूल्हे की ऑफिशियल पहली तस्वीर हुई वायरल
राहुल वैद्य और दिशा की पहली ऑफिशियल तस्वीरें सामने आई हैं। उनके ऑफिशियल फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। अब वो घड़ी दूर नहीं, जब दोनों मैरिड कपल होंगे।
एक-दूजे के हुए राहुल और दिशा
राहुल और दिशा दोनों ही अब एक मैरिड कपल हैं। उनकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दोनों को फेरे लेते देखा जा सकता है। वहीं एक दूसरी वीडियो में राहुल वैद्य को दिशा की मांग में सिंदूग लगाते देखा जा सकता है। शादी के बाद दोनों अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ हंसी-मजाक कर रहे हैं, वहीं राहुल और कुछ लोग पीछे से दिशा के लिए गाना गा रहे हैं।
View this post on Instagram
शादी के बाद लोगों से रूबरू हुए राहुल और दिशा
शादी के बंधन में बंध चुके राहुल और दिशा ने लोगों का अभिवादन किया। दोनों ने मीडिया के लिए पोज किया और कैमरापर्सन को मिठाई ऑफर की। दोनों ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया, जो उनकी शादी में उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
Image Credit : www.instagram.com/rahulvaidyarkv & israniphotography
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों