herzindagi
miss universe tips

क्या आप जानती हैं कैसे मिलता है मिस यूनिवर्स का खिताब, क्या है सेलेक्शन का तरीका

अगर आप मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं तो यहां इससे जुड़ी कुछ जानकारियां प्राप्त कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-12-14, 19:04 IST

हाल ही ने हरनाज़ संधू ने लगभग 21 साल के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की झोली में डाल दिया है और भारत को एक बड़ी जीत दिलाई है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि मिस यूनिवर्स बनने के लिए उन्होंने कितने पड़ाव पार किए होंगे। दरअसल हर लड़की का सपना होता है दुनिया ही नहीं बल्कि पूरे यूनिवर्स की सबसे खूबसूरत लड़की बनने का। लेकिन कुछ ही लोग ये सपना पूरा कर पाते हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं किसी लड़की के मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने के सपने के बारे में। दरअसल न जाने कितनी लड़कियां अपने शुरूआती जीवन से ही देखती हैं कि उन्हें ये खिताब जीतना है और उसी के लिए आगे बढ़ती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही उस मंच पर पहुंचकर इस खिताब को गले लगा पाती हैं। कभी आपने सोचा है कि किस तरह से और कितने पड़ावों को पार करने के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीता जा सकता है। इस खिताब को हासिल करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और किस तरह से इसके लिए तैयारी करनी चाहिए। अगर आप उन लोगों में से हैं जो इस बात की पूरी जानकारी लेन चाहते हैं और होने इस सपने को पूरा करना चाहते हैं तो हम आपको इस खिताब से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं।

क्या है मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता

miss universe

मिस यूनिवर्स सबसे बड़ी और दूसरी सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जून 1952 में कैलिफोर्निया की एक क्लोदिंग कंपनी पैसिफिक मिल्स द्वारा बनाया गया था। सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा संचालित होती है और वर्तमान में इसका स्वामित्व WME/IMG के पास है। मिस यूनिवर्स मानवीय कारणों की वकालत करती है और एक आवाज बन जाती है जो दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाती है। फिनलैंड की आर्मी कुसेला पहली मिस यूनिवर्स थीं जबकि भारत में मिस यूनिवर्स का खिताबसबसे पहले सुष्मिता सेन को मिला था। इस साल 2021 में भारत की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब दिया गया है।

कैसे करें मिस यूनिवर्स के लिए अप्लाई

  • अगर आप भी इस प्रतियोगिता के लिए अप्लाई करना चाहती हैं तो आपको यहां अप्लाई करने का तरीका, सेलेक्‍शन प्रॉसेस और खूबियों की जानकारी होनी जरूरी है।
  • मिस यूनिवर्स के प्रतियोगियों की आयु 1 जनवरी को 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिस वर्ष वे प्रतिस्पर्धा करते हैं।
  • इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लोगों को विवाहित नहीं होना चाहिए।
  • चूंकि सौंदर्य प्रतियोगिता में कोई प्रतिभा प्रतियोगिता नहीं होती है, इसलिए उम्मीदवारों को तीन राउंड- इवनिंग गाउन, स्विमसूट और व्यक्तित्व साक्षात्कार के जरिए ही आंका जाता है।
  • मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपने-अपने देशों में राष्ट्रीय निदेशक के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • उम्मीदवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता का विजेता होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 21 साल बाद पूरा हुआ इंतज़ार, हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए कैसे करें खुद को तैयार

how to prepare

  • मिस यूनिवर्स के लिए आपका फिगर परफेक्ट होना चाहिए और आपका पहनावा भी परफेक्ट दिखना चाहिए।
  • अपनी त्वचा को निखारने के लिए स्किनकेयर उत्पादों जैसे सनस्क्रीन, मुंहासों से लड़ने वाले क्लींजर, मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • सौंदर्य प्रतियोगिता से पहले पैरों, हाथों, बगल, बिकनी लाइनों से अनचाहे बालों को हटा दें, लेकिन घटना के दिन के करीब नहीं, ताकि त्वचा में जलन से बचा जा सके।
  • आप मॉडलिंग क्लासेज लें जिससे अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

सही ऑउटफिट्स कैसे चुनें

  • यदि आप मिस यूनिवर्स ब्यूटी इवेंट में भाग लेना चाहती हैं, तो अपनी अलमारी, बालों और मेकअप, प्रवेश शुल्क और यात्रा व्यय के लिए बचत करना शुरू करें।
  • डिपार्टमेंट स्टोर और विशेष दुकानों से उच्च गुणवत्ता वाले बाल और मेकअप उत्पाद खरीदें।
  • ऐसा इवनिंग गाउन खरीदें जो न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को दर्शाता हो बल्कि आप पर अच्छी तरह फिट भी हो। इवनिंग गाउन को सही तरह के फुटवियर के साथ पेयर करें। गाउन ऑनलाइन खरीदने से बचें।
  • मैचिंग 4-इंच हील्स के साथ स्विमसूट राउंड में पहनने के लिए सही कलर चुनें।
  • शुरूआती साक्षात्कार दौर के लिए, एक स्कर्ट सूट चुनें जो आपकी त्वचा की टोन के हिसाब से हो। इसके साथ ही मैचिंग हील्स के जूते के पहनें।

इसे भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन में हरनाज संधू के आउटफिट्स क्यों थे इतने खास

प्रतियोगिता में कैसा रखें अपना व्यवहार

  • मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान अच्छा व्यवहार करें।
  • किसी भी तरह के ड्रग्स या धूम्रपान करने से बचें।
  • अपनी पीठ को सीधा रखते हुए खड़े हों और कंधे पीछे की ओर और मुंह आगे की ओर रखें।
  • बैठते समय झुकें नहीं, अपनी टखनों को क्रॉस करें और अपने चार हाथों को अपनी गोद में रखें।
  • यदि जज ने पहले हाथ बढ़ाया तो उनसे हाथ मिलाएं।
  • शांत और संयमित रहें और कार्यक्रम में सभी के साथ विनम्र व्यवहार रखें।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर समय मुस्कुराते रहें।

मिस यूनिवर्स में सेलेक्शन का मापदंड क्या है

eligibility criteria for miss universe

  • सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत एक प्रारंभिक साक्षात्कार दौर से होती है जहां प्रतियोगी जजेस के सवालों का सामना करते हैं।
  • प्रारंभिक दौर जीतने वाले प्रतियोगियों को सेमीफाइनल दौर में भाग लेने के लिए मिलता है।
  • सेमीफाइनल राउंड के दौरान प्रतियोगी स्विमसूट, एथलेटिक ड्रेस और इवनिंग गाउन में वॉक करते हैं।
  • सेमीफाइनल राउंड में प्रदर्शन के आधार पर, शीर्ष 6 प्रतियोगी फाइनल में अपनी जगह बनाते हैं।
  • इसके बाद प्रतियोगी फिनाले में जाते हैं जहां उन्हें अलग-अलग सवालों का सामना करना पड़ता है।
  • इनमें से टॉप 3 कंटेस्टेंट एक कॉमन सवाल का जवाब देते हैं।
  • उच्चतम स्कोर के आधार पर, उम्मीदवार को विजेता के रूप में चुना जाता है और उसे मिस यूनिवर्स कहा जाता है।
  • दूसरा सबसे अधिक अंक हासिल करने वाला प्रतियोगी पहला रनर अप होता है जबकि तीसरा सबसे अधिक अंक पाने वाला प्रतियोगी दूसरा रनर अप होता है।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के टिप्स

  • स्विमसूट राउंड में अपने आप को आत्मविश्वास से पेश करें।
  • इंटरव्यू राउंड के दौरान कॉन्फिडेंस में रहें।
  • इवनिंग गाउन प्रतियोगिता के दौरान खुद को अच्छी तरह से पेश करें।
  • नतीजा कुछ भी हो हमेशा मुस्कुराएं।

यहां बताए टिप्स से आप मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के साथ सफलता भी हासिल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।