हाल ही ने हरनाज़ संधू ने लगभग 21 साल के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की झोली में डाल दिया है और भारत को एक बड़ी जीत दिलाई है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि मिस यूनिवर्स बनने के लिए उन्होंने कितने पड़ाव पार किए होंगे। दरअसल हर लड़की का सपना होता है दुनिया ही नहीं बल्कि पूरे यूनिवर्स की सबसे खूबसूरत लड़की बनने का। लेकिन कुछ ही लोग ये सपना पूरा कर पाते हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं किसी लड़की के मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने के सपने के बारे में। दरअसल न जाने कितनी लड़कियां अपने शुरूआती जीवन से ही देखती हैं कि उन्हें ये खिताब जीतना है और उसी के लिए आगे बढ़ती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही उस मंच पर पहुंचकर इस खिताब को गले लगा पाती हैं। कभी आपने सोचा है कि किस तरह से और कितने पड़ावों को पार करने के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीता जा सकता है। इस खिताब को हासिल करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और किस तरह से इसके लिए तैयारी करनी चाहिए। अगर आप उन लोगों में से हैं जो इस बात की पूरी जानकारी लेन चाहते हैं और होने इस सपने को पूरा करना चाहते हैं तो हम आपको इस खिताब से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं।
मिस यूनिवर्स सबसे बड़ी और दूसरी सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जून 1952 में कैलिफोर्निया की एक क्लोदिंग कंपनी पैसिफिक मिल्स द्वारा बनाया गया था। सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा संचालित होती है और वर्तमान में इसका स्वामित्व WME/IMG के पास है। मिस यूनिवर्स मानवीय कारणों की वकालत करती है और एक आवाज बन जाती है जो दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाती है। फिनलैंड की आर्मी कुसेला पहली मिस यूनिवर्स थीं जबकि भारत में मिस यूनिवर्स का खिताबसबसे पहले सुष्मिता सेन को मिला था। इस साल 2021 में भारत की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: 21 साल बाद पूरा हुआ इंतज़ार, हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स
इसे भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन में हरनाज संधू के आउटफिट्स क्यों थे इतने खास
यहां बताए टिप्स से आप मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के साथ सफलता भी हासिल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।