21 वर्षों बाद भारत की झोली में मिल यूनिवर्स का खिताब गिरने के बाद से ही इस खिताब को जीतने वाली हरनाज संधू की चर्चा चारों ओर हो रही है। हर कोई हरनाज के बारे में जानना चाहता है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग यह तक देखना चाहते हैं कि हरनाज इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले कैसी नजर आती थीं। हालांकि, सोशल मीडिया में उनकी अधिकांश तस्वीरें तब की है, जब उन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने की राह में अपने सफर की शुरुआत कर दी थी, मगर इस सफर से पहले हरनाज कैसी नजर आती थीं चलिए हम आपको कुछ तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 'मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन में हरनाज संधू के आउटफिट्स क्यों थे इतने खास