मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हर साल फेमस और ग्लैमरस कैलेंडर जारी करते हैं, जिसमें बॉलीवुड के सितारे जलवा बिखरेते नजर आते हैं। हर साल की तरह इस बार भी डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर फोटोशूट में कई बड़े-बड़े स्टार्स ने अपना फोटोशूट करवाया है। ग्लैमरस फोटोशूट के अलावा कई एक्ट्रेसेस बोल्ड लुक में भी नजर आईं। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी से लेकर सनी लियोनी तक शामिल हैं। वहीं कुछ सेलेब्स ने इस साल डब्बू के ग्लैमरस कैलेंडर में डेब्यू किया है, जिसे लेकर वह काफी एक्साइडेट नजर आए।
कियारा आडवाणी से लेकर विद्या बालन तक, इन सितारों ने डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए दिए बोल्ड पोज
- Priyanka Singh
- Editorial
- Updated - 17 Jun 2021, 11:06 IST
1 अनन्या पांडे
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे ने दूसरी बार डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए हॉट फोटोशूट करवाया है। डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021 के लिए अनन्या बिकनी में नजर आ रही हैं। फोटोशूट में उनका बोल्ड लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
2 विजय देवरकोंडा
अर्जुन रेड्डी और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाले विजय देवरकोंडा ने भी डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021 के लिए पोज दिया है। इस साल एक्टर ने ग्लैमरस कैलेंडर में अपना डेब्यू किया है। इस फोटोशूट में विजय देवरकोंडा रफ एंड टफ लुक में दिखाई दे रहे हैं, इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-योर बीस्ट बॉय!
3 कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। तस्वीर में सिर्फ कियारा का चेहरा ही दिख रहा है और वह रेत पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी वह फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुईं थीं।
4 सनी लियोनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है। अपनी इस तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह एक पोल के सहारे खड़ी हैं और पोज देती नजर आ रही हैं। ग्लैमरस होने के साथ-साथ सनी लियोनी की यह तस्वीर बेहद बोल्ड है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- गर्मी आ गई!!
5 अभिषेक बच्चन
डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए अभिषेक बच्चन ने भी पोज दिया है। जिसमें वह काफी हैंडसम और क्लासिक नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
6 विक्की कौशल
लगातार तीसरी बार विक्की कौशल ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए पोज दिया है। टफ लुक में विक्की कौशल काफी कूल नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'हम अब हैट्रिक पर हैं। डब्बू रतनानी आपके कैलेंडर का हिस्सा बनकर फिर से बहुत खुशी हो रही है।'
7 सैफ अली खान
डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए सैफ अली खान ने रॉक स्टार लुक में पोज दिया है। कूल हेयर स्टाइल, रफ बियर्ड और स्लीवलेस बाइकर जैकेट में वह परफेक्ट नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी एक्टर कई बार डब्बू रतनानी के कैलेंडर का हिस्सा रह चुके हैं।
8 तारा सुतारिया
विजय देवरकोंडा की तरह तारा सुतारिया ने भी डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 में डेब्बू किया है। अपना फर्स्ट डेब्यू शॉट देते हुए तारा सुतारिया काफी एक्साइडेट नजर आ रही हैं। तारा सुतारिया ने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ये रहा!!! #dabbooratnanicalendar2021 के लिए मेरा डेब्यू शॉट।'
9 विद्या बालन
डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 में विद्या बालन भी नजर आईं। तस्वीर में वह ब्राउन, ब्लैक, और व्हाइट प्रिंटेड स्लिट गाउन में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना ये फोटोशूट किसी जंगल में करवाया है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'वैसे तो जंगल में वाई-फाई नहीं है लेकिन यहां पर एक अलग ही कनेक्शन महसूस होता है।'
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।