अपनी आपबीती बताकर तनुश्री दत्ता ने भारत में कैसे की #Metoo मूवमेंट की शुरूआत, जानिए

पश्चिमी देशों में #Metoo की शुरुआत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन साल 2018 में इसे भारत में शुरू करने का श्रेय जाता है तनुश्री दत्ता को, जिन्होंने नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था।   

tanushree dutta metoo moment main

अपने समय की ब्यूटी क्वीन रही तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के जरिए एक दशक पहले अपने फैन्स को दीवाना बना दिया था। एक दशक तक वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब रहीं और साल 2018 में वह जब अमेरिका से भारत वापस लौटीं तो उन्होंने दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरसमेंट का गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। तनुश्री ने अपने बयान में कहा था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका यौन शोषण करने का प्रयास किया था। हालांकि तनुश्री को अपने इस बयान के लिए भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।

बॉलीवुड के मशहूर कॉरियॉग्राफर गणेश आचार्य ने नाना पाटेकर पर उनके आरोपों को सिरे से नकार दिया था। तनुश्री ने जिस गाने की शूटिंंग का जिक्र किया, उसकी कोरियोग्राफी खुद गणेश आचार्य ही कर रहे थे। उन्होंने इसे सिर्फ 'गलतफहमी' करार दिया और कहा कि नाना पाटेकर भले आदमी हैं और वह ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं। नाना इंडस्ट्री में लंबे समय से रहे हैं और इससे पहले उनके बारे में ऐसी कोई बात सुनी नहीं गई। उन्होंने इंडस्ट्री के कई लोगों की मदद भी की है।'

तनुश्री ने दमदार तरीके से रखी थी अपनी बात

tanushree dutta nana patekar sexual harrassment aleegation inside

तनुश्री ने इस मामले पर यह भी कहा था, 'बात नाना पाटेकर पर ही खत्म नहीं होती, बल्कि उनसे तो इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई है। मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाए और दूसरों के लिए एक नजीर पेश करे कि ऐसा व्यवहार करने के बाद बचा नहीं जा सकता।' तनुश्री ने इस दौरान मीडिया को खूब इंटरव्यू दिए और बहुत स्ट्रॉन्ग तरीके से महिलाओं के साथ होने वाले दुव्यवहार को रोके जाने की बात कही।

इसे जरूर पढ़ें:#MeToo: राजकुमार हिरानी मामले पर दीया मिर्जा और विंता नंदा ने ये बोला

राखी सावंत के आरोपों से नहीं डरीं तनुश्री

tanushree dutta strong women

फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने से जुड़े विवाद के बाद तनुश्री दत्ता ने काम करने से साफ मना कर दिया था और उनकी जगह राखी सावंत को रखा गया था तभी से तनुश्री और राखी सावंत के बीच तकरार होने लगी थी। उस समय तनुश्री ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया था, 'एक महिला होने के नाते मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगी। लेकिन एक इंसान के तौर पर मेरी जगह राखी सावंत का आना वाकई मेरे लिए सबसे बड़ी बेइज्जती थी। मेरा रिप्लेसमेंट कोई क्लासी एक्ट्रेस होनी चाहिए थी।' इसके बाद राखी सावंत बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने कहा, 'तनुश्री अमेरिका में ड्रग्स लेती रही हैं और दूसरों के पैसों पर जीती हैं। नाना पाटेकर जैसे शरीफ और सीनियर एक्टर पर वह इल्जाम लगा रही हैं। आखिर 10 साल तक वह चुप क्यों रहीं? क्या वे इस दौरान कोमा में थीं? तनुश्री झूठी हैं और कंट्रोवर्सी फैलाने के लिए यह सबकुछ कर रही हैं।'

मीटू मूवमेंट की शुरुआत के बाद कई बड़े नाम विवाद में फंसे

हालांकि इस बात की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बॉलीवुड की कई बड़ी शख्सीयतों ने तनुश्री को सपोर्ट किया। इसमें ऐश्वर्या राय, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी और गौहर खान जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं।इन सेलेब्स के सपोर्ट ने 'मीटू मूवमेंट' को और बल दिया। इस के बाद कई महिलाओं ने देश के जाने-माने पुरुषों पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए।

नताशा हेमरजानी नाम की फोटो जर्नलिस्ट ने कैलाश खेर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 2006 में इंटरव्यू के लिए अपनी एक महिला सहयोगी के साथ जब वह कैलाश खेर के घर गईं थीं तो उन्होंने दोनों का यौन शोषण किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, "इंटरव्यू के दौरान घटिया इंसान हमारे बीच आकर बैठ गया था... उसने अपने हाथ हमारी जांघों पर रख दिए थे।" चर्चित राइटर चेतन भगत पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया। यौन शोषण के इन आरोपों को सच बताते हुए चेतन भगत ने उस महिला और अपनी पत्नी से माफी मांगी थी।

फैंटम नाम की प्रोडक्शन कंपनी में पार्टनरशिप रखने वाले डायरेक्टर विकास बहल पर एक महिला कर्मचारी ने यौन शोषण के आरोप लगाए, जिसका बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साथ दिया है। इस महिला ने "हफिंगटन पोस्ट" को दिए इंटरव्यू में विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। कंगना रनौत ने भी अपना मीटू मोमेंट इस दौरान शेयर किया था कि किस तरह विकास बहल उन्हें कसकर पकड़ लेते थे और उनके बाल सूंघते थे। हालांकि कंगना के मीटू मोमेंट शेयर करने के बाद बयानबाजी बढ़ी और एक-दूसरे पर छींटाकशी के भी मामले सामने आए, लेकिन इस दौरान विक्टिम्स को भी पूरा सपोर्ट मिला। और इसी वजह से भारत में मीटू मूवमेंट कामयाब रहा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP