What is the origin and history of Annabelle Doll: सोशल मीडिया पर एक बार फिर एनाबेल डॉल की चर्चा छिड़ गई है। लेकिन, इस बार एनाबेल डॉल फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि हॉन्टेड होने के कारण सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। अगर आप हॉलीवुड और हॉरर फिल्मों की शौकीन हैं, तो एनाबेल डॉल के बारे में जरूर जानती होंगी। हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए एनाबेल डॉल कोई नया नाम नहीं है। एनाबेल डॉल पर कई फिल्में बन चुकी हैं जिसे The Conjuring Universe का नाम भी हॉलीवुड में दिया गया है। इन फिल्मों में एनाबेल को बेहद डरावनी और खतरनाक गुड़िया के रूप में दिखाया गया है जिसमें आत्मा रहती है।
क्या आपने कभी सोचा है कि यह एनाबेल डॉल सिर्फ फिल्मों का हिस्सा नहीं है। बल्कि, रियल लाइफ में भी मौजूद है। जी हां, एनाबेल रियल लाइफ में भी है। मगर, फिल्मों में जिस तरह इसे दिखाया गया है यह असल जिंदगी में थोड़ी अलग है। आइए, यहां जानते हैं कि एनाबेल डॉल क्या है, इसकी कहानी क्या है और यह कहां से आई है।
क्या है एनाबेल डॉल?
सबसे पहले यहां से शुरू करते हैं कि फिल्मों वाली एनाबेल से रियल लाइफ वाली एनाबेल कितनी अलग है। असल जिंदगी में एनाबेल एक रैग्डी ऐन डॉल थी। यानी एक साधारण-सी कपड़े की बनी गुड़िया, जिसके बाल लाल धागे से बने हैं और नाक तिकोनी शेप की है।
वहीं, फिल्मों में एनाबेल डॉल के बाल गोल्डन रंग के हैं और उसकी आंखें बड़ी और डरावनी हैं। असल डॉल देखने में इतनी डरावनी नहीं लगती है और वह सफेद और प्रिंटेड फ्रॉक में है।
क्या है एनाबेल डॉल की कहानी?
एनाबेल डॉल की असल कहानी भी फिल्मी दुनिया की तरह ही दिलचस्प है। एड और लोरेन वॉरेन के मुताबिक, एनाबेल डॉल यानी रैग्डी ऐन डॉल एक नर्सिंग स्टूडेंट को साल 1970 में गिफ्ट के तौर पर मिली थी। यह डॉल देखने में एकदम साधारण थी, लेकिन अचानक ही घर में रखने के बाद यह अजीब व्यवहार करने लगी।
इसे भी पढ़ें: फ्लोरिडा के म्यूजियम में रखी है दुनिया की सबसे डरावनी डॉल, बिना इजाजत फोटो खींचने पर लगता है श्राप...जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूत-प्रेत और पैरानॉर्मल एक्टिविटीज में विश्वास रखने वाले इन्वेस्टिगेटर एड और लोरेन वॉरेन भी हैरान रह गए। साथ ही उन्होंने माना कि यह गुड़िया एक मृत लड़की की आत्मा से पजेस्ड है। इतना ही नहीं, साथ ही यह भी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लोरेन वॉरेन ने यह भी कहा कि उस लड़की का नाम एनाबेल है। इसी के बाद से गुड़िया का नाम एनाबेल डॉल पड़ गया।
गिफ्ट में जिसे मिली गुड़िया उसके साथ क्या-क्या हुआ?
1970 में जिस नर्स को एनाबेल डॉल मिली थी उसकी जिंदगी में अचानक ही डरावनी घटनाएं होने लगीं। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉल ने नर्स और उसकी दोस्तों को डराया। इतना ही नहीं, उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं।
कहा जाता है कि एनाबेल डॉल कभी-कभी अपनी जगह बदल लेती थी। शुरुआत में नर्स और उसकी दोस्तों को लगा कि यह कोई इत्तेफाक है।
तो कभी डॉल के पास नर्स और उसकी दोस्तों को पेपर पर लिखे नोट्स मिलते थे। जिनपर हेल्प मी यानी मदद करो और एनाबेल लिखा होता था। इतना ही नहीं, कई बार नर्स और उसकी दोस्तों को अपने शरीर पर अचानक घाव भी देखने को मिलते थे। यह कहानी हॉलीवुड हॉरर फिल्मों की तरह लगती है, लेकिन दावा किया जाता है कि यह एकदम असली है।
क्यों खबरों में छाई है एनाबेल डॉल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनाबेल डॉल को अमेरिका के ऑकल्ट म्यूजियम में रखा गया है। यह म्यूजियम पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लोरेन का है। वह अक्सर ही एनाबेल डॉल के साथ टूर करते थे और लोगों को पैरानॉर्मल एक्टिविटीज के बारे में समझाते थे। हाल में भी वह एनाबेल डॉल के साथ एक टूर पर थे। जहां अचानक उन्हें होटल के कमरे में मृत पाया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, जिसकी वजह से लोगों का संदेह बढ़ता जा रहा है। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की मौत के बाद से ही एनाबेल डॉल गायब है। यानी भुतहा डॉल होटल के कमरे में मौजूद नहीं थी।
इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे भुतहा गांव, इंसानों से ज्यादा गुड़िया हैं मौजूद, जानें दिलचस्प किस्सा
कैसे गायब हुई एनाबेल डॉल?
एनाबेल डॉल कहां और कौन उसे ले गया इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एनाबेल डॉल के अचानक खबरों में आने के पीछे की वजह लोगों को कुछ कम ही समझ आ रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को लग रहा है कि शायद एनाबेल डॉल यूनिवर्स की नई फिल्म आने वाली है। तो कुछ इसके पीछे गहरा रहस्य मान रहे हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock and Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों