हाल ही रिलीज इंस्पेक्टर झेंडे फिल्म ने ऑडियंस को दीवाना बना लिया है। मनोज बाजपेयी की इस फिल्म में पुलिस फोर्स की दमदार कहानी की हर तरफ चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं, इंस्पेक्टर झेंडे की तरह और भी कई सारी फिल्म और वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद है, जिन्हें देखकर आप क्राईम, थ्रिलर और मिस्ट्री जैसी कहानियों का मजा उठा सकती हैं। यह कहानी पुलिस की चुनौतियां, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाइयों को दिखाती है। अगर आपको भी ऐसी मूवी पसंद है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी शानदार फिल्में और सीरीज के बारे में बताएंगे, जो इंस्पेक्टर झेंडे फिल्म की तरह है।
अगर आपको भी इंस्पेक्टर झेंडे फिल्म बेहद पसंद आई है, तो अब आपके लिए एक खास वेब सीरीज भी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। हम बात कर रहे हैं, "पाताल लोक" की यह वेब सीरीज एक हताश और मामूली इंस्पेक्टर की कहानी को दिखाती है, जिसे एक हाई प्रोफेशनल कैसे मिलता है। इस कहानी में उसके स्ट्रगल को भी बताया है। "पाताल लोक" ओटीटी प्लेटफॉर्म "अमेजॉन प्राइम वीडियो" पर अवेलेबल है।
इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर मौजूद "सेक्रेट गेम्स" एक क्राईम, थ्रिलर सीरीज है, जिसमें मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह कुख्यात गैंगस्टर गणेश गायतोंडे के जाल में फंस जाते हैं। यह सीरीज अंडरवर्ल्ड और पुलिस के बीच की लड़ाई को दिखाती है। इंस्पेक्टर झेंडे के अलावा यह सीरीज भी देखने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
यही नहीं सन 2012 के दिल्ली गैंगरेप केस पर आधारित "दिल्ली क्राइम" सीरीज भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसमें बताते हैं कि कैसे दिल्ली पुलिस अपराधियों को दिन-रात एक कर पकड़ने में लगी रहती है। यह सीरीज आपको 'नेटफ्लिक्स' पर मिल जाएगी। इसमें डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार को भी दिखाया गया है।
इन सभी के अलावा आप 2015 में आई एक बॉलीवुड फिल्म "मैं और चार्ल्स" भी ओटीटी पर देख सकती हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि कैसे तिहाड़ जेल से भागे कैदी और पुलिस उसे पकड़ने में दिन-रात एक कर देती है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जिओ सिनेमा' या 'अमेजॉन प्राइम वीडियो' पर देख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।