बॉलीवुड के जाने माने एक्टर संजय दत्त अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाओं को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और बेसब्री से संजू बाबा की फिल्मों का इंतजार कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो इस बार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली हैं।
संजय दत्त हाल ही में हाउसफुल 5 मूवी में पुलिस का रोल करते नजर आए थे। उनके इस रोल से भी फैंस का दिल जीत लिया था। लेकिन अब एक बार फिर संजू बाबा बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने वाले हैं। इस साल 5 दिसंबर, 2025 को संजय दत्त की एक मूवी 'धुरंधर' रिलीज हो सकती है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें संजू बाबा बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ देखेंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस अभी से काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।
संजय दत्त हर मूवी में अपनी एक्टिंग और एक्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसे में उन्होंने अब बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा कर लिया है। बता दें कि वो एक नहीं बल्कि 4 मूवीज लेकर आने वाले हैं। ऐसे में अब आप 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली 'बागी 4' देख सकती हैं। इस फिल्म में संजू बाबा खतरनाक विलेन का रोल करते नजर आएंगे। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
अगर आपको हॉरर और कॉमेडी दोनों का मिश्रण पसंद आता है, तो आपके लिए संजय दत्त की यह फिल्म 'द राजा साब' एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ हॉरर तड़का देखने को मिल सकता है। इस फिल्म में संजू बाबा ने राजा का किरदार निभाया है, जो अपने महल को ही अपना शरीर बना लेता है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।
अगर आप भी कॉमेडी से भरपूर फिल्म देखना पसंद करती हैं, तो अब आपके लिए संजू बाबा की यह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस फिल्म में बाबा के साथ कई बॉलीवुड हस्तियां भी होगी, जो आपको खूब हसाएंगी। हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई हैं, लेकिन फिर भी 2025 एन्ड तक यह फिल्म रिलीज हो सकती हैं। इस फिल्म को आप फैमिली वालों के साथ भी देखने जा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।