herzindagi
image

हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!

आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे,  जो भूत-प्रेत के बजाय इंसान के दिमाग और समाज की गहरी सच्चाइयों पर आधारित है। इन सभी वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 18:02 IST

अगर आपको भी वेब सीरीज देखने का बहुत शोक हैं और आप कुछ न कुछ देखती रहती हैं, तो अब ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो आपके दिमाग से खेलने वाली हैं। इन सभी वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।   

असुर (Asur)

अगर आप भी कुछ ऐसी सीरीज की तलाश में हैं, जो भूत-प्रेत के बजाय इंसान के दिमाग और समाज की गहरी सच्चाइयों पर आधारित हैं, तो आपके लिए यह 'असुर' सीरीज बेस्ट हो सकती हैं।  इस सीरीज में अरशद वारसी और बरुन सोबती ने मैन रोल प्ले किया है। असुर सीरीज में एक सीरियल किलर है, जो माइथोलॉजी का इस्तेमाल करता है। यह सीरीज क्राइम और सस्पेंस से भरी हुई है, जो सीधा दिमाग पर असर डालती हैं।  यह सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर मिल जाएगी। 

1 - 2025-08-18T175741.817

अंधेखी (Undekhi)

इसके अलावा आप सच्ची घटना पर आधारित एक सीरीज को भी देख सकती हैं।  हम बात कर रहे हैं अंधेखी वेब सीरीज पर। इस सीरीज में बताया है, की कैसे एक परिवार वाले एक हत्या को छुपाने की कोशिश करते हैं, तो वहीं दूसरी और एक पुलिस वाला सच्चाई को बाहर लाने में हर प्रयास करता है। इस सीरीज में आपको एक के बाद एक नया ट्विस्ट देखें को मिल सकता है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकती है।   

4 - 2025-08-18T161334.144

मासूम (Masoom)

अगर आप कोई ऐसी सीरीज देखने का सोच रही हैं, जिसे आप परिवार वालों के साथ बैठकर देख सके, तो आपके लिए यह शानदार सीरीज 'मासूम' भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।  यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें परिवार के एक नहीं बल्कि कई रहस्य आपको डरा देंगे। इस सीरीज को देखने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं।  यह स्टोरी एक छोटे से गांव की है, जहाँ एक लड़की अपने पिता से जुड़े कुछ रहस्यों का पता लगाती है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकती हैं। 

2 - 2025-08-18T161336.318

अरण्यक (Aranyak)

अरण्यक सीरीज एक क्राइम-मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसे देखते ही आपका दिमाग सोच में पड़ जाएगा। इस सीरीज में रवीना टंडन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में हिमाचल प्रदेश की पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी रहती हैं। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।  इस सीरीज में 8 एपिसोड है, जिसे एक बार देखने के बाद आप पूरा ख़त्म कर ही उठेंगी।  

1 - 2025-08-18T161337.970

यह भी देखें- Friday Release: तैयार हो जाइए! इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज, इस बार का वीकेंड बनेगा शानदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।