
2025 Superhit Films List: साल 2025 खत्म होने वाला है। अब ऐसे में लोग एक दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी लेकर लॉग्न वीकेंड एंजॉय करने का प्लान कर रहे हैं। कुछ लोग इस मौके पर घूमने का प्लान तो कुछ लोग अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया। इसके बाद अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है। थ्रिलर, एक्शन और रोमांस से भरपूर ये फिल्में आपकी शाम को और भी यादगार बना सकती हैं।
अगर आप साल के पहले सप्ताह पर अपने परिवार के साथ घर पर मजे करना चाहती हैं, तो साथ में बैठकर फिल्म देखने से अच्छा ऑप्शन कुछ नहीं है। इस लेख में आज हम आपको साल 2025 की सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ओटीटी पर मौजूद हैं।

साल 2025 में रात अकेली है:द बंसल मर्डर फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर इंस्पेक्टर जटिल यादव के किरदार में लौटे हैं। कानपुर के एक रसूखदार परिवार में हुए कत्ल की यह गुत्थी आपको अंत तक बांधे रखेगी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली क्राइम सीजन-3, दे दे प्यार दे-2 समेत इस वीकेंड रिलीज हो रही हैं ये 5 फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

साल 2025 में रिलीज हुई रिवॉल्वर रीता कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण है। इस फिल्म की कहानी में एक साधारण लड़की कैसे अनजाने में गैंगवार में फंस जाती है और अपनी चतुराई से परिवार को बचाती है, यह देखना काफी मजेदार है। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
अगर आप हॉलीवुड एक्शन के शौकीन हैं, तो नोबडी 2 आपके लिए मजेदार फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म में छुट्टियों के दौरान शुरू हुआ एक छोटा सा झगड़ा कैसे खूनी संघर्ष में बदल जाता है, इसमें भरपूर एक्शन डोज है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर देख सकती हैं।

अगर आप रोमांटिक और इमोशनल फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो हर्षवर्धन और सोनम बाजवा कि फिल्म एक दीवाने की दिवानियत देख सकती हैं। इस फिल्म में प्यार, जुनून और धोखे के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी युवाओं को काफी पसंद आ रही है। इसे आप जी-5 पर देख सकती हैं।
2025 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म सैयारा इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है। इस फिल्म में एक संगीतकार और लेखिका की प्रेम कहानी है जो किस्मत के हाथों अलग हो जाते हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
अगर आप वेब सीरीज देखने की शौकीन हैं, तो आप मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' देख सकती हैं। इस सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकती हैं। इस वेब सीरीज में एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी है, जो एक सीक्रेट इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में अपने परिवार और देश की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है।

साल 2025 में रिलीज हुई 'द सिंगल पापा' कुणाल खेमू अभिनीत एक नई भारतीय वेब सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर है। इस फिल्म में यह एक अकेले पिता के रूप में अपने बच्चे की परवरिश करने की चुनौतियों और अनुभवों को हास्य और भावनात्मक रूप से दर्शाती है, जो पैरेंटिंग के पारंपरिक स्टीरियोटाइप को तोड़ती है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। यह सीरीज 18 सितंबर, 2025 में रिलीज हुई थी। इसमें लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल और मोना सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज की एक और बड़ी खासियत इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारों के कैमियो अपीयरेंस हैं।
इसे भी पढ़ें- माय सीक्रेट सैंटा, एमिली इन पेरिस सीजन 5! दिसंबर में Netflix पर रिलीज हो रही हैं ट्रेंडिंग फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।