herzindagi
image

कौन हैं Miss Universe India 2025 का ताज जीतने वाली मनिका विश्वकर्मा? जानें उनकी सफलता की कहानी

राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के ताज की हकदार बनी मनिका विश्वकर्मा। इसके बाद वो थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-19, 11:41 IST

राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है। इसकी घोषणा सोमवार, 18 अगस्त को की गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर मनिका विश्वकर्मा की ताज पहनें हुए तस्वीरें पहनें नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इनके साथ उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा द्वितीय रनर-अप और अमीषी कौशिक तृतीय रनर-अप रहीं। आइए आर्टिकल में बताते हैं मनिका विश्वकर्मा की सफलता से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का जीता ताज

राजस्थान के जयपुर में आयोजित एक शानदार समारोह में , मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मनिका को ताज पहनाया। आपको बता दें कि मनिका इसके बाद नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी।

1 - 2025-08-19T113450.320

कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?

आपको बता दें कि, मनिका विश्वकर्मा राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं और अब दिल्ली में रहती हैं। उन्हें मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी पहनाया गया था। तभी से उन्होंने अपने करियर को इसी फिल्ड में बनाने की सोच ली थी। आपको बता दें कि उन्होंने पॉलिटिकल ऑनर्स और इक्नोमिक्स में में डिग्री हासिल की थी। आपको बता दें कि उन्होंने क्लासिकल डांस की भी ट्रेनिंग ली है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Miss Universe India (@missuniverseindiaorg)

मनिका विश्वकर्मा ने विदेश मंत्रालय के द्वारा आयोजित बिम्सटेक सेवोकॉन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्हें ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: किसान की बेटी से गोल्ड मेडलिस्ट तक...कुछ ऐसा रहा है अन्नू रानी का सफर, हर लड़की को मिलेगी प्रेरणा

मनिका विश्वकर्मा ने जीत के बाद कही ये बात

अपनी जीत के बाद मनिका ने कहा, मेरा सफर मेरे घर गंगानगर से शुरू हुआ। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें खुद में आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत है। इसमें सभी का बड़ा योगदान रहा। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे आज जो कुछ भी हूं, बनाया। प्रतियोगिता सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rachel Gupta Fanpage (@rachel.arshina_fp)

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Mira Murati? ठुकराया Meta Founder मार्क जुकेरबर्ग का 1 अरब डॉलर का प्रस्ताव...जानें क्यों

मनिका विश्वकर्मा की तस्वीरों को देखकर हर कोई सोशल मीडिया पर तारीफ के साथ-साथ उन्हें मुबारकबाद दे रहा है। ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ रहा है। आपको बता दें कि इसी उत्साह के साथ वह अगली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जल्द ही थाईलैंड जानें वाली हैं।

Image Credit- Instagram

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।