herzindagi
image

Miss Universe India 2024: Rhea Singha के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया का क्राउन, Urvashi rautela ने पहनाया ताज

Rhea Singha Miss Universe India 2024: प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रविवार, 22 सितंबर को आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में 19 वर्षीय रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया। उनके ताजपोशी का पल अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
Editorial
Updated:- 2024-09-23, 12:23 IST

Rhea Singha Miss Universe India 2024: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज इस बार भारत की रिया सिंघा के सिर सजा है। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार को राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें रिया विजेता बनकर उभरी और प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला ने रिया को क्राउन पहनाया। रिजल्ट घोषित होते ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने लगी। इस भावुक मौके पर रिया ने कहा कि उन्हें 2024 से पहले की मिस यूनिवर्स इंडिया जीतने वालों से काफी प्रेरणा मिलती है। आपको बता दें कि रिया अब वैश्विक मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कौन है रिया सिंघा (Who Is Rhea Singha)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Miss Universe India (@missuniverseindiaorg)

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज जीतने वाली 19 वर्षीय रिया सिंघा गुजरात की रहने वाली हैं, और वह एक जानी-मानी मॉडल हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अपने बोल्ड अंदाज और खूबसूरती की वजह से वह फैंस के बीच छाई रहती हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने के बाद उनके फैंस और भी ज्यादा बढ़ गए हैं।

इसे भी पढ़ें- अर्जेंटीना की Alejandra Marisa Rodriguez ने रचा इतिहास, 60 साल की उम्र में जीता ब्यूटी क्वीन का खिताब

उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Miss Universe India (@missuniverseindiaorg)

अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला ने रिया सिंघा को क्राउन पहनाया। साथ ही एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या फील कर रही हैं। विजेता बेहद शानदार हैं।' इसके अलावा, उर्वशी ने भरोसा जताया कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर ये हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी।' उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं।'
इसे भी पढ़ें- चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, जानिए इनके लॉ स्टूडेंट से ब्यूटी क्वीन बनने तक का सफर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।