हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं और ये लाइन अर्जेंटीना की एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज पर बेहद सूट करती है। एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनसआयर्स 2024 का खिताब जीता है और इस खिताब को जितने के बाद एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने ये साबित कर दिया हैं कि ऐज सिर्फ एक नंबर है हौसले बुलंद होने चाहिए।
पेशे से वकील और जर्नलिस्ट है एलेहांद्रा
मिस यूनिवर्स ब्यूनसआयर्स 2024 का खिताब जीतने वाली 60 साल की एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज पेशे से वकील और जर्नलिस्ट हैं साथ ही मिस यूनिवर्स ब्यूनसआयर्स 2024 का खिताब जीतने के बाद वो ब्यूटी क्वीन भी बन गयी हैं। एलेंजांद्रा की खूबसुरती का जादू कुछ इस कदर जज पर छाया कि 34 खूबसूरत महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ये खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 के नाम की घोषणा होने के बाद एलेंजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज को ताज पहनाया गया और इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रही थी।
View this post on Instagram
एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत की राजधानी ला प्लाटा से हैं। यहीं से उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की और उसके वकील की पढ़ाई की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जर्नलिस्ट की फील्ड में अपना करीयर बनाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस समय वो वह एक अस्पताल में लीगल एडवाइजर के पद पर काबिज हैं।
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने की समय सीमा कम
रिपोर्ट के अनुसार,एलेजांद्रा ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा तब लिया जब मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए समय सीमा कर कर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने पिछले साल ही इस कॉन्टेस्ट के लिए उम्र की सीमा हटा दी थी।
इस प्रतियोगिता में पहले सिर्फ 8 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं लेकिन मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशनलेकिन ने समय सीमा हटा दी. वहीं समय सीमा हटने के बाद 18 साल से अधिक उम्र की कोई भी महिला ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकती है। वहीं इस बदलाव के बाद एलेंजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने 60 साल की उम्र में इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और कॉम्पिटिशन जीत भी लिया।
मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के कॉन्टेस्ट की है तैयारी
मिस यूनिवर्स बनी एलेहांद्रा ने जहां मिस यूनिवर्स ब्यूनसआयर्स 2024 का खिताब जीत कर अपना और अपने देश का नाम रोशन किया हैं। अब एलेंजांद्रा 25 मई 2024 को होने वाले मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के कॉन्टेस्ट की तैयारी कर रही हैं और अगर वो इस कॉन्टेस्ट में जीत गयी तो मिस यूनिवर्स 2024 में दुनिया के सामने अर्जेंटीना को रिप्रेजेंट करेंगी।
इस भी पढ़ें :Miss Universe 2023: आखिर कौन हैं मिस यूनिवर्स 2023 का ताज जीतने वाली शेन्निस पलासियोस? जानें
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Instagram (pageantempress)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों