71st Miss World 2024: 71वें मिस वर्ल्ड फिनाले का आयोजन 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसमें चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने इस ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम किया है। पिछली बार इस पेजेंट की विनर रह चुकी कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना पिजकोवा को ताज पहनाया है। बता दें, इस ब्यूटी कांटेस्ट में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं, भारत को रिप्रेजेंट कर रही सिनी शेट्टी टॉप 4 तक आने के बाद इस रेस से बाहर हो गईं।
जानकारी के लिए बता दें, मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा प्राग के चार्ल्स विश्वविद्यालय में लॉ की स्टूडेंट हैं । इसी के साथ चलिए जानते हैं, उन्होंने यहां तक का सफर कैसे तय किया है।
मिस वर्ल्ड 2024 बनीं क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा कौन हैं?
View this post on Instagram
71वें मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा प्राग में चार्ल्स विश्वविद्यालय में लॉ स्टूडेंट हैं। इसके अलावा, वह तंजानिया में सोंटा फाउंडेशन के लिए स्वयंसेवक भी हैं, जो असमर्थ बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने का काम करती है। क्रिस्टीना को म्यूजिक बेहद पसंद है। कथित तौर पर उन्होंने एक कला अकादमी में करीब नौ साल बिताए हैं। संगीत और कला की शौक रखने वाली क्रिस्टीना को बांसुरी और वायलिन बजाना भी पसंद है।
इसे भी पढ़ें-जानें क्या हैं मिस यूनिवर्स क्राउन के इतिहास से जुड़े तथ्य
मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता का आयोजन
View this post on Instagram
मिस वर्ल्ड 2024 की प्रतियोगिता का आयोजन बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस दौरान, फिनाले के लिए 12 जज मौजूद थे। जजों के इस पैनल में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, अभिनेत्री कृति सेनन , पूजा हेगड़े, पत्रकार रजत शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फड़नवीस, बेनेट, जूलिया मॉर्ले, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ, जमील सईदी, स्ट्रैटेजिक पार्टनर और भारत की मानुषी छिल्लर सहित तीन पूर्व मिस वर्ल्ड, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के एमडी विनीत जैन शामिल थे। इस कार्यक्रम की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर ने पूर्व मिस वर्ल्ड मेगन यंग के साथ की। इवेंट में शान, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस दी। साथ ही, इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी से लेकर बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी औररूबीना दिलैक दिलैक जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें-Miss World 2024: जानें इतने सालों में कितना बदल गया है मिस वर्ल्ड का ताज?
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों