herzindagi
manushi chhillar pic

Exclusive Interview: एमबीबीएस स्‍टूडेंट से मिस वर्ल्‍ड और अब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस, मानुषी छिल्लर से जानें कैसा रहा उनका सफर

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री, महिला सशक्तिकरण और करियर को लेकर एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने हमसे अपने दिल की बात शेयर की। हम एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के कुछ अंश आपके आगे पेश कर रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-02-15, 11:27 IST

फिल्‍म 'पृथ्‍वीराज' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक एमबीबीएस स्टूडेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली मानुषी ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमाई है और हर जगह अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। मानुषी अब मिस वर्ल्ड से बॉलीवुड एक्ट्रेस के सफर पर निकल चुकी हैं। यह सफर उन्होंने कैसे तय किया और इसमें किन कठिनाइयों का उन्‍हें सामना करना पड़ा, यह जानने के लिए हरजिंदगी की टीम पहुंची दिल्‍ली के द अशोक होटल में आयोजित 71वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में। यहां हमने मानुषी छिल्लर से एक्सक्लूसिव बातचीत, जिसके कुछ अंश हम आपसे शेयर कर रहे हैं।

आउटसाइडर के तौर पर क्या अनुभव रहा है? 

मानुषी बताती हैं, "मिस वर्ल्ड बनने के बाद मेरे लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखना मुश्किल नहीं था। मेरे पास अपने आप ही ऑफर्स आ रहे थे, मगर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आने के बाद मेरा असली संघर्ष शुरू हुआ। उस वक्त मेरे से कोई यह पूछता कि फिल्‍में कैसे मिलती हैं, तो शायद मैं नहीं बता पाती, मगर अब कोई पूछेगा तो मैं यही कहूंगी कि बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं।" फिल्‍म इंडस्‍ट्री से मानुषी का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था, इसलिए इस इंडस्‍ट्री को करियर के तौर पर चुनना उनके लिए जुआ खेलने जैसा था। मानुषी बताती हैं, "एक्टिंग तो मेरे को आती नहीं थी। इसलिए जब पहली फिल्‍म मिली तो पहले 8-9 महीने मैंने एक्टिंग सीखी और जब मुझे लगा कि मैं काम कर लूंगी, तब मैं आगे बढ़ी।"

इसे जरूर पढ़ें- बेहद खूबसूरत है मानुषी छिल्लर का घर, देखें इनसाइड फोटोज

manushi chhillar exclusive interview

किसे मानती हैं आदर्श? 

बॉलीवुड में अनेक एक्‍ट्रेसेस हैं, मगर मानुषी से जब हमने पूछा कि वो किसे अपना आदर्श मानती हैं, तो उन्‍होंने कहा, "मैंने स्‍क्रीन पर हमेशा से ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और प्रियंका चोपड़ा को पसंद किया है। यह आश्चर्य की बात है कि दोनों ही मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं। मेरे लिए दोनों ही आदर्श हैं। इंडस्‍ट्री में सभी एक्‍ट्रेसेस में अलग हुनर है, मगर मैं हमेशा ऐश्‍वर्या और प्रियंका को फॉलो करती हूं और इनकी तरह ही कामयाब बनना चाहती हूं।"

क्‍या महिलाएं वाकई सशक्त हो गई हैं? 

बॉलीवुड में महिला सशक्तिकरण पर दर्जनों फिल्में बनी हैं, मगर क्‍या वाकई महिलाएं सशक्त हो गई हैं? इस सवाल पर मानुषी का जवाब था, "देखा जाए तो बदलाव हो रहा है, मगर इसमें गति आने की और भी संभावनाएं हैं। अगर आपको लगता है कि रातों-रात सब बदल जाए तो वह संभव नहीं है। हमें खुद से भी कोशिश करनी होगी। जब हम खुद को सशक्त मानने लगेंगे, तब दुनिया भी हमें कमजोर नहीं समझेगी।"

bollywood actress manushi chhillar talk about her career journey in exclusive interview

मानुषी के लिए प्यार के मायने? 

मानुषी के लिए प्यार के मायने बहुत अलग हैं। उनके लिए प्यार का मतलब किसी व्यक्ति विशेष को दिल दे बैठना नहीं है। वह कहती हैं, "प्यार की परिभाषा सभी के लिए अलग होती है। मेरे लिए प्यार वो है, जब हम अपने परिवार के साथ वक्‍त बिताते हैं। मेरे लिए प्यार वो है, जब मैं अपने किसी करीबी के चेहरे पर मुस्कुराहट देखती हूं। मैं हर दिन अपने चहेतों के साथ प्‍यार का जश्न मना सकती हूं।" हालांकि , बॉलीवुड में मानुषी को सबसे ज्यादा एक्टर शाहरुख खान पसंद हैं और स्‍क्रीन पर उनके लिए प्यार का मतलब भी शाहरुख ही हैं। 

आपको बता दें कि 16 फरवरी को मानुषी छिल्लर की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही मानुषी को आप फिल्‍म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी आप देख पाएंगे। इसके बाद फिल्म 'तेहरान' में भी मानुषी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। 

इसे जरूर पढ़ें- अपनी खूबसूरती में लगाना चाहती हैं चार चांद तो मानुषी छिल्लर की तरह करें मेकअप

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।