अपनी खूबसूरती में लगाना चाहती हैं चार चांद तो मानुषी छिल्लर की तरह करें मेकअप

किसी भी तरह के मेकअप लुक को करने से आप चेहरे की त्वचा के हिसाब से स्किन केयर जरूर करें। बता दें कि सही स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा को हेल्दी बनाने में मदद करेगा।

manushi chillar inspired makeup looks in hindi

मेकअप करना तो हम सभी काफी पसंद करते हैं। वहीं इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे। आजकल मेकअप के साथ भी हम और आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद करते हैं। वहीं मेकअप लुक्स के लिए हम सेलिब्रिटीज से इंस्पायर हो सकते हैं।

सेलिब्रिटीज की बात करें तो मानुषी छिल्लर आए दिन अपने स्टाइलिश मेकअप लुक्स से फैंस को दीवाना बना रही हैं। अगर आप भी इनके इन लुक्स को पसंद कर रही हैं और इन्हें रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं मानुषी छिल्लर के कुछ बोल्ड और स्टाइलिश मेकअप लुक्स और बताएंगे इन मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करने का आसान तरीका।

स्मोकी आई मेकअप

खासकर कॉकटेल पार्टी या नाइट पार्टी लुक के लिए इस तरह का बोल्ड और क्लासी मेकअप काफी पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह के मेकअप लुक के साथ आप लिप्स के लिए न्यूड कलर को ही चुनें। ऐसा करने से आपकी आंखें हाइलाइट होकर नजर आएंगी। आप चाहे तो इस तरह के लुक को ड्रामेटिक बनाने के लिए हैवी लैश और लेंस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। कंटूरिंग के लिए आप अपने चेहरे के हर फीचर को शार्पनेस जरूर दें।इसे भी पढ़ें :हिना खान के इन स्टाइलिश और बोल्ड मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करने के आसान टिप्स

न्यूड मेकअप लुक

nude makeup manushi chillar

देखने में सबसे सोबर, लेकिन गलत शेड्स का इस्तेमाल करने पर आपका लुक बिगड़ भी सकता है। बता दें कि न्यूड लुक क्रिएट करने के लिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही कलर्स का इस्तेमाल करें और लैश कर्लर की मदद से आई लैश को कर्ल कर लें। कर्ल करने के बाद आप मस्कारा की कम से कम 2 कोट लगायें। वहीं अगर आप आईलाइनर या काजल लगाने की शौकीन हैं तो इसे सुरमे यानि हल्का सा स्मज करके भी लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

बोल्ड लिप्स

वहीं कई बार हम डार्क कलर की लिपस्टिक लगाना काफी पसंद करते हैं। इस तरह का मेकअप आप ब्राइट कलर की आउटफिट के साथ कर सकती हैं और अपने लुक में डेप्थ क्रिएट कर सकती हैं। आप चाहे तो रेट्रो लुक पाने के लिए लिप्स पर जरा सी ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इस तरह के मेकअप लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप आई मेकअप को लाइट ब्राउन टोन में रखें या चाहे तो केवल बारीक ग्लिटर का इस्तेमाल करके भी आई मेकअप कर सकती हैं।

अगर आपको मानुषी छिल्लर के मेकअप लुक्स और इन लुक्स को रीक्रिएट करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP