जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

चेहरे को शार्प लुक देने के लिए मेकअप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

contouring jawline tips in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए नए से नए लुक्स सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं मेकअप का असली काम क्या होता है? अगर नहीं तो बता दें कि मेकअप प्रोडक्ट्स केवल आपके चेहरे के फीचर को उभारने में मदद करते हैं और उन्हें खूबसूरती के साथ हाइलाइट करते हैं।

फेस फीचर को हाइलाइट करने की बात करें तो चेहरे को शार्प लुक देना भी मेकअप का ही काम होता है। इसके लिए आप कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर आप और हम अपने चेहरे की जॉलाइन को कॉन्टूर करना पसंद करते हैं ताकि हम फेस फैट को छुपा सकें और जॉलाइन को शार्प लुक दे सकें। तो आइए जानते हैं कैसे करना चाहिए जॉलाइन को कॉन्टूर।

ऐसे करें पाउडर कॉन्टूरिंग

makeup contouring jawline tips in hindi

कॉन्टूर करने के लिए सबसे पहले आप ब्रश पर कॉन्टूरिंग पाउडर को लें। इसके लिए आप पाउडर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप हल्के हाथों का इस्तेमाल कर चेहरे के नीचे की ओर कॉन्टूर करें। ध्यान रहे कि आप सही तरीके से पाउडर को ब्लेंड करें ताकि लाइन्स न नजर आए। साथ ही आप पाउडर को कानों के नीचे से लेकर डबल चिन तक पाउडर को ब्लेंड करें।(मस्कारा लगाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें :मस्कारा लगाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो आई मेकअप दिखेगा परफेक्ट

इस तरह से करें क्रीम कॉन्टूरिंग

cream contouring hacks

बता दें कि क्रीम कॉन्टूर आप जरा ध्यान से करें। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम कॉन्टूरिंग अगर ठीक तरीके से न की जाए तो ये आपका लुक खराब कर सकती है। क्रीम कॉन्टूरिंग करते समय आप कम से कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही इसे आप चेहरे के जॉलाइन पर नीचे गर्दन की ओर ब्लेंड करें। ब्लेंड करने के लिए आप चाहे तो ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही क्रीम प्रोडक्ट के बाद आप इसे पाउडर कॉन्टूर से इसे सेट कर लें ताकि कॉन्टूरिंग लंबे समय तक टिका रहे। इसके लिए आप अपनी स्किन से करीब 2 टोन डार्क कलर का इस्तेमाल करें और डॉट-डॉट कर ही प्रोडक्ट को लगाएं।

इसे भी पढ़ें :फेस शेप के अनुसार कुछ इस तरह करें कंटूरिंग

अन्य टिप्स

  • कॉन्टूरिंग करने के लिए हमेशा हल्के हाथों का इस्तेमाल करें।
  • हमेशा साफ-सुथरे ब्रश का इस्तेमाल करें।(मस्कारा से जुड़े हैक्स)
  • मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में जरूर धो लें।
  • साथ ही मेकअप के प्रोडक्ट्स को कम से कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें ताकि आप आसानी से ब्लेंड कर सकें।
  • इसके अलावा आप फाउंडेशन और कंसीलर की कवरेज धीरे-धीरे बिल्ड करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये कॉन्टूरिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP