herzindagi
image

Winter Foundation Mistakes: सर्दियों में फाउंडेशन लगाते समय न करें ये 4 बड़ी गलतियां, मेकअप हो सकता है खराब

सर्दियों में मेकअप करना आसान नहीं होता है। मुख्य रूप से जब आप चेहरे पर फाउंडेशन लगाती हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। आइए आपको बताते हैं उन गलतियों के बारे में जो अक्सर ठंड के मौसम में फाउंडेशन लुक को खराब कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 18:09 IST

मेकअप में सबसे ज्यादा लोगों को जिस चीज को स्किन पर अप्लाई करने में परेशानी होती है, वह है फाउंडेशन। मेकअप के समय सही फाउंडेशन का चुनाव न करने से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। फाउंडेशन से जुड़ी बहुत सारी ऐसी गलतियां हो सकती हैं, जिसकी वजह से मेकअप खराब दिखने लगता है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में अगर आप फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है जिससे आपको परफेक्ट मेकअप लुक मिल सके। आमतौर पर सर्दियों के मौसम में त्वचा अपनी नमी खो देती है और जरूरत से ज्यादा रूखी हो जाती है। ऐसे में आप जो भी मेकअप प्रोडक्ट चेहरे पर लगाती हैं उसे अच्छी तरह से लगाना चाहिए। यही नहीं अगर आप चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके चेहरे पर मेकअप केकी नजर आ सकता है और परफेक्ट लुक नहीं मिलता है। आइए आपको बताते हैं सर्दियों में की जाने वाली कुछ फाउंडेशन से जुड़ी गलतियों के बारे में जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए।

स्किन को अच्छी तरह से साफ न करना

सर्दियों में मेकअप करने से पहले आपको त्वचा की अच्छी तरह से सफाई जरूर करनी चाहिए। आमतौर पर हम इस मौसम में स्किन को साफ किए बिना की मेकअप अप्लाई करते हैं, जिससे फाउंडेशन की परतें ठीक से त्वचा पर टिकती नहीं हैं और मेकअप भी हटने लगता है। अगर आप सर्दियों में अपने चेहरे को सही ढंग से साफ नहीं करतीं हैं तो आपकी त्वचा पर धूल-मिट्टी की परत चढ़ी रहती है जिससे उसके ऊपर फाउंडेशन ठीक से नहीं चढ़ता है। इसलिए सर्दियों के मौसम में भी अपने चेहरे को पहले आयल बेस्ड फेसवॉश से धोएं और साफ करें। इसके बाद ही फाउंडेशन लगाएं।

how to apply foundation

सर्दियों में फाउंडेशन से पहले मॉइस्चराइजर का न लगाना

सर्दियों में त्वचा बहुत जल्दी रूखी हो जाती है, इसलिए चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले इसे नमी देना बहुत जरूरी है। अगर आप चेहरे पर क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाए बिना ही फाउंडेशन लगाती हैं तो यह ठीक से टिक नहीं पाता है और सूखकर झड़ने लगता है। रूखी त्वचा पर फाउंडेशन भी ठीक से नहीं टिकता है और आपका मेकअप लुक भी खराब हो जाता है। इसलिए सर्दियों के मौसम में अपने चेहरे को साफ करने के बाद हमेशा उस पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर या कोल्ड क्रीम लगाएं जिससे आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहे।

यह भी पढ़ें- फाउंडेशन और कंसीलर लगाते समय आप भी करती हैं ये गलतियां? एक्सपर्ट से जानें अप्लाई का सही तरीका

फाउंडेशन से पहले प्राइमर का इस्तेमाल न करना

प्राइमर मेकअप बेस की तरह काम करता है, इसलिए आपको सर्दियों के मौसम में फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर जरूर लगाना चाहिए। अगर आप फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर नहीं लगाती हैं तो मेकअप लुक खराब होने लगता है। सर्दियों में प्राइमर लगाने से चेहरे की त्वचा की नमी बनी रहती है और ज्यादा मुलायम हो जाती है, जिससे फाउंडेशन भी ज्यादा देर तक स्किन पर टिका रहता है।

foundation mistakes to avoid

सर्दियों में गलत फाउंडेशन चुनना

सर्दियों में आपकी त्वचा की रंगत में भी बदलाव आने लगता है। इसी वजह से आपको सही फाउंडेशन भी चुनना चाहिए। अगर आप सर्दियों में भी गर्मी के अनुसार ही फाउंडेशन चुनती हैं तो ये त्वचा पर ज्यादा देर तक टिकता नहीं है। आप हमेशा अपनी त्वचा की रंगत और टाइप के अनुसार ही फाउंडेशन चुनें, इससे आपका मेकअप लुक भी परफेक्ट नजर आएगा। इसके साथ ही आपको फाउंडेशन के साथ इसे लगाने वाले सही टूल का भी ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- खूबसूरती हो जाएगी कम, अगर फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले इन बातों का नहीं रखेंगी ध्यान

अगर आप भी सर्दियों के मौसम में फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं, तो यहां बताई कुछ गलतियों से बचना चाहिए। इससे आपको परफेक्ट मेकअप लुक भी मिल सकता है और स्किन भी ग्लोइंग नजर आएगी। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images:  Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।