खूबसूरती हो जाएगी कम, अगर फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले इन बातों का नहीं रखेंगी ध्यान

फाउंडेशन मेकअप का अहम हिस्सा है और इसके लिए फाउंडेशन अप्लाई करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान रखती हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
 foundation apply tips

शादी या किसी खास मौके पर आप खूबसूरत नजर आए इसके लिए महिलाएं चेहरे पर मेकअप अप्लाई करती हैं। मेकअप करने से आप खूबसूरत नजर आती हैं। मेकअप में फाउंडेशन सबसे इम्पोर्ट पार्टी है और खूबसूरत नजर आने के लिए फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरुरी बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान आपको फाउंडेशन अप्लाई करने के दौरान जरुर रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखती हैं तो आप की खूबसूरती कम हो सकती हैं।

स्किन टोन के हिसाब से करें फाउंडेशन का चुनाव

foundation

अगर आप स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव नही करती हैं तो आप खूबसूरती कम हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करें। अगर आप स्किन टोन से हिसाब से फाउंडेशन चुनती हैं तो आप मेकअप लुक को परफेक्ट आएगा और आप खूबसूरत नजर आएंगी।

फाउंडेशन लगाने से पहले करें ये काम

आप खूबसूरत नजर आए इसके लिए सबसे फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को तैयार करें। स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें और इसके बाद आप मॉइश्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल करें। वहीं इसके बाद आप स्पंज, ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन का चुनाव करें। वहीं स्पंज, ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर का चुनाव भी आप त्वचा और फाउंडेशन के हिसाब से करें।

डॉट्स लगाकर करें फाउंडेशन अप्लाई

foundation dots

फाउंडेशन सही से चेहरे पर लगे तो आप हाथ में फाउंडेशन लें और इसके बाद डॉट-डॉट लगाकर फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। इसी के साथ आप गर्दन और कानों पर भी फाउंडेशन लगाएं ताकि आप खूबसूरत नजर आएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • मेकअप करने से पहले ही अपने चेहरे फेस वॉश से धो लें और चेहरे को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
  • चेहरे को धोने के बाद आप बर्फ से मसाज करें और बर्फ लगाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।
  • फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद आप सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। ताकि मेकअप अच्छी तरह से सेट हो जाए।
  • फाउंडेशन लगाने के बाद आप कंसीलर अप्लाई करें और इसे आप जरूरत के हिसाब से अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें-शादी में हेवी ब्राइडल मेकअप के बाद खराब हो रही है त्वचा, तो स्किन टाइप के हिसाब से ऐसे करें केयर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik, her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP