मेकअप हो जाता है केकी, तो जान लें फाउंडेशन लगाने का सही तरीका

अगर आपका मेकअप भी केकी दिखने लगता है, तो मतलब आप फाउंडेशन गलत तरीके से अप्लाई कर रही हैं। आइए ऐसे एग्जेक्ट स्टेप्स जानें जिसके बाद फाउंडेशन से आपको एक अच्छा फिनिश मिलेगी।

 
right way to apply foundation

फाउंडेशन कैसे लगाया जाता है? इसमें कोई साइंस नहीं है, लेकिन अगर आप गलत तरीके से इसे अप्लाई कर रही हैं, तो आपका पूरा लुक खराब लगता है। इसे लगाने का लक्ष्य यही है कि आपको एक फ्लॉलेस और ग्लोइंग बेस मिलेगा। हालांकि, हमारी कई कोशिशों के बाद भी अंत में मेकअप केकी लगने लगता है।

कई बार इससे चेहरा पूरा सफेद नजर आने लगता है, इसलिए जरूरी है कि आपको फाउंडेशन अप्लाई करने की स्किल्स पता हों। फाउंडेशन लगाने के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, हम ऐसी तकनीक लेकर आए हैं, जो आपको एक नेचुरल फिनिश देने में मदद करेंगे।

स्टेप 1: चेहरे को करें साफ

clean your face before applying foundation

सुबह मेकअप करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि आपका चेहरा अच्छी तरह से साफ होना चाहिए। फाउंडेशन लगाने से पहले किसी भी तरह की गंदगी रह जाना न त्वचा के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और न ही मेकअप के लिए। रात को सोने से पहले भी अपने चेहरे को ढंग से धोएं। इससे सुबह के समय चेहरा फिर अच्छे से साफ करने की आवश्यकता कम होती है। ध्यान रखें कि आपकी त्वचा ऑयल-फ्री होनी चाहिए।

स्टेप 2: स्किन को पहले करें प्रेप

फाउंडेशन फ्लेकी या केकी दिखने का एक कारण यह है कि आप स्किन प्रेप में लापरवाही करती हैं। क्लींजिंग के बाद, त्वचा को मॉइश्चराइजर से मसाज करना सबसे ज्यादा जरूरी है। हैवी मैट फाउंडेशन भी आपको एक सॉफ्ट और नेचुरल लुक दे सकता है, लेकिन जरूरी है कि आपकी त्वचा मॉइश्चराइज्ड और हाइड्रेटेड हो।

इसे भी पढ़ें: फाउंडेशन लगाने के ये टिप्स चेहरे को देंगे नेचुरल लुक

स्टेप 3: सही फाउंडेशन चुनें और लगाएं

गलत शेड का फाउंडेशन केकी नहीं लगेगा, लेकिन यह आपके टोन एकदम डल या फिर बहुत ब्राइट कर देगा। ऐसा फाउंडेशन खरीदें जो क्रीमी, मीडियम-कवरेज वाला हो और आपकी त्वचा के प्रकार और रंग से मेल खाता हो। इसके बाद हथेली में 2 पंप फाउंडेशन के लेकर ब्रश से अपनी त्वचा पर डैब करें। अपने चेहरे के सेंटर से शुरुआत करें और बाहर की तरफ से इसे ब्लेंड करें।

स्टेप 4: ब्लेंड करें फाउंडेशन

blend in your foundation correctly

फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए एक स्पंज को हल्का गीला कर लें और फिर डैब करके त्वचा पर ब्लेंड करें। फाउंडेशन को कभी भी स्मज या स्वाइप न करें। अपनी नाक और आंखों के आसपास फाउंडेशन लगाते समय स्पंज की नोक का उपयोग करें।

स्टेप 5: कंसीलर से चेहरे पर पाएं फुल कवरेज

दाग-धब्बों, मुंहासों के निशान या लालिमा को छिपाने और फुल कवरेज के लिए कंसीलर (सही कंसीलर कैसे चुनें) लगाएं। फाउंडेशन लगाने के बाद, अपनी रिंग फिंगर पर कंसीलर लेकर उन दागों को छिपाएं और फिर स्पंज की मदद से उसे भी ब्लेंड करें।

स्टेप 6: फाउंडेशन को इंटैक्ट रखने के लिए लगाएं पाउडर

अगर आप चाहती हैं कि आपका फाउंडेशन दिन पिघल न जाए, तो उसके ऊपर ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाना न भूलें। अपने टी-जोन पर खासतौर से ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं, यह त्वचा ऑयली होने से रोकता है। टी-जोन पर पाउडर लगाने के लिए पाउडर ब्रश लें और उसे पाउडर में डिप करें। एक्सेस पाउडर को टैप करके हटाएं और ब्रश को अपने फोरहेड, नाक, चिन पर सर्कल में घुमाकर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: फाउंडेशन से जुड़ी इन बातों का रखें हमेशा ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक


फाउंडेशन लगाने के जरूरी टिप्स-

important tips to apply foundation

आपको यह तो पता चल गया है कि फाउंडेशन कैसे लगाना चाहिए, लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है-

  • अगर आप लिक्विड, क्रीम और जेल फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं, तो आपको ब्यूटी स्पंज का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे फाउंडेशन अच्छी तरह से त्वचा पर अब्सॉर्ब होता है।
  • अगर आपकी तैलीय या एक्ने प्रोन स्किन है, तो हल्के ऑयल-फ्री फॉर्मूले को चुनें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आपको ऑयल युक्त फाउंडेशन आजमाकर देखना चाहिए।
  • अपने चेहरे पर सटल ग्लो जोड़ने के लिए फाउंडेशन के साथ लिक्विड इलुमिनेटर (इल्यूमिनेटर का इस्तेमाल ऐसे करें) मिलाकर लगाएं। आपको हाइलाइटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • अपने लिए सही शेड वाला फाउंडेशन ही चुनें। सही शेड चुनने के लिए आप फाउंडेशन को हाथ की बजाय जॉलाइन या गाल पर लगाकर देखें।

इन तरीकों को ध्यान में रखकर आप भी सही तरह से फाउंडेशन लगा सकेंगी और आगे आपका मेकअप केकी या फ्लेकी नहीं दिखेगा। ये टिप्स आपको पसंद आए, तो लेख को लाइक करें। ऐसे ही मेकअप ट्यूटोरियल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • फाउंडेशन लगाने का अच्छा तरीका क्या है?

    ब्यूटी स्पंज को फाउंडेशन में डिप करें और अपने चेहरे के सेंटर से शुरुआत करते हुए डैब-डैब करके लगाएं। इसे चेहरे पर रगड़ने से बचें।