Face Illuminator Use: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए इल्यूमिनेटर का इस्तेमाल ऐसे करें

अगर आप भी चाहती हैं कि बिना मेकअप के ही आपके चेहरे पर अनोखा ग्‍लो नजर आए तो उसके लिए आपको एक बार फेस इल्यूमिनेटर का प्रयोग जरूर करके देखना चाहिए। 

what is an illuminator in makeup tips tricks

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आपको बाजार में एक से बढ़कर एक प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। वहीं हममें से कुछ महिलाएं चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्‍खे का भी प्रयोग करती हैं।

हालांकि, अब बाजार में आपको इल्यूमिनेटर क्रीम मिल जाएगी, जो चेहरे को ऐसी चमक देगी जो नेचुरल नजर आएगी।

आप मेकअप का इस्तेमाल करें न करें आपके चेहरे की चमक पर सभी की आंखें टिकी रह जाएंगी। अगर आप इल्यूमिनेटर क्रीम के बारे में नहीं जानती हैं और इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका जानना चाहती हैं, तो आपको एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

how to apply face illuminator for gorgeous look

फेस इल्यूमिनेटर क्‍या होता है?

आमतौर पर लोग इसे फेस ऑयल (फेस ऑयल के फायदे) समझ लेते हैं, मगर फेस इल्यूमिनेटर फेस ऑयल नहीं है। बेसिकली यह एक तरह की क्रीम होती है, इसे आप थोड़ा सा त्‍वचा पर लगा कर अच्छे से स्‍प्रेड करती हैं और जब ये त्‍वचा में एब्जॉर्ब हो जाती है, तो चेहरे पर अनोखी चमक नजर आती है। आप फेस इल्यूमिनेटर क्रीम के ऊपर जब मेकअप लगाती हैं, तो भी आपका चेहरा ग्‍लो करता है और आपको ग्लिटर्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। बाजार में आपको कई अच्छे ब्रांड्स में इल्यूमिनेटर क्रीम मिल जाएगी।

फेस इल्यूमिनेटर V/S हाइलाइटर

फेस हाइलाइटर और फेस इल्यूमिनेटर क्रीम में बहुत फर्क होता है। जहां इल्यूमिनेटर क्रीम को बेस बनाने से पहले लगया जाता है, वहीं फेस हाइलाइटर का इस्तेमाल हमेशा सबसे आखिरी में किया जाता है। इल्यूमिनेटर क्रीम बेस्ड होता है और हाइलाइटर पाउडर, क्रीम और लोशन तीनों फॉर्म में आपको मिल जाता है। इल्यूमिनेटर क्रीम त्‍वचा में एब्जॉर्ब होने के बाद उसे चमत्कार बनाती है, वहीं हाइलाइटर त्‍वचा के ऊपर एक परत की तरह चिपक जाता है। हाइलाइटर की तरह इल्यूमिनेटर में भी आपको कई शेड्स मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से चेहरे को हो सकते हैं ये नुकसान

how to use illuminator cream

कैसे और कहा लगाएं फेस इल्यूमिनेटर?

हथेली में इल्यूमिनेटर क्रीम कम मात्रा में लें और अच्छे से चेहरे पर लगाएं और जब क्रीम स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए तब आप ऊपर मेकअप का इस्तेमाल करें। आप पूरे चेहरे पर इल्यूमिनेटर क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इल्यूमिनेटर किस मेकअप के लिए है बेस्ट?

वैसे तो इल्यूमिनेटर क्रीम का प्रयोग आप नो मेकअप लुक से लेकर बोल्‍ड मेकअप लुक तक कर सकती हैं, मगर बेस्ट यूज इसका न्यूड मेकअप के लिए होता है। जब आप मेकअप में न्‍यूड कलर्स का इस्तेमाल करती हैं, तब इस इल्यूमिनेटर क्रीम आपके चेहरे को चमकदार बना देती है और चेहरे को हाइलाइट करती है।

किस तरह की स्किन पर लगाएं इल्यूमिनेटर क्रीम?

आप ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन पर इल्यूमिनेटर क्रीम लगा सकती हैं। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो आप चेहरे पर पहले हल्‍का सा बेबी ऑयल या कोई और फेशियल ऑयल लगाएं और फिर आपको इल्यूमिनेटर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Recommended Video

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP