मेकअप करना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है और इसके लिए वे आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई करती हैं। बात अगर लेटेस्ट मेकअप की करें तो जैसे-जैसे शादी का सीजन नजदीक आ रहा है, ठीक वैसे ही महिलाएं बोल्ड मेकअप को ज्यादा पसंद कर रही हैं। बोल्ड मेकअप देखने में जितना कांफिडेंट लुक देता है, लेकिन करने में ये उतना ही ट्रिकी बन जाता है।
बता दें कि बोल्ड मेकअप करते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है, जिससे आप सही ढंग से अपना लुक क्रिएट कर पाएं अन्यथा एक गलती और आपका पूरा मेकअप लुक भद्दा नजर आने लगेगा। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप जानें कि किस तरह से करना चाहिए बोल्ड मेकअप ताकि आपका लुक खूबसूरत और क्लासी नजर आए।
इस तरह से चुनें अपना लुक
मेकअप करते समय कई चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है, लेकिन मेकअप करने से पहले भी कई बातों को ध्यान में रखना भी जरूरी होता है। बता दें कि मेकअप करने से पहले आपको अपना लुक इमेजिनेशन के जरिए चुनना होगा। शयन रहे कि इसके लिए आप अपनी स्किन टोन का खास ख्याल रखें। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ऑउटफिट के कलर को जज करना होगा और फिर उस हिसाब से मेकअप करना होगा। (रेड कलर की लिपस्टिक के शेड्स)
इसे भी पढ़ें :ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका
कलर कंट्रास्ट का रखें ख्याल
मेकअप का लुक चुनते समय कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप ऑउटफिट के कलर टोन का ख्याल नहीं रखेंगी और कोई भी ऐसे ही मेकअप प्रोडक्ट लगा लेंगी तो आपका लुक भद्दा नजर आने लगेगा। अगर आपकी ऑउटफिट रेड कलर की है तो आपको आई मेकअप के लिए ब्राउन कलर को चुनना होगा। साथ ही लिप्स के लिए बोल्ड कलर जैसे की रूबी रेड कलर को चुनना होगा। (ब्लैक कलर की ऑउटफिट के साथ मेकअप टिप्स)
इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें
ऐसे करें बेस मेकअप
बेस मेकअप करते समय आप ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही सही कलर के कंसीलर और फाउंडेशन को चुनें। साथ ही ध्यान रहे कि आप बोल्ड मेकअप के लिए बेस को मैट रखें ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। इसके अलावा आप कोशिश करें कि बेस मेकअप के लिए ज्यादा हैवी लेयर्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बोल्ड मेकअप को करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल के पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Shutterstock, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों