इस तरह करेंगी मेकअप तो ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी बेहद क्लासी

फैशन और ट्रेंड के साथ स्टाइल और मेकअप में बदलाव लाना जरूरी होता है।

makeup tips black dress

मेकअप करना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे इंटरनेट पर वीडियो भी देखती हैं और फिर उन मेकअप लुक्स को ट्राई भी करती हैं।

वहीं फेस्टोज सीजन लगभग आने ही वाला है। इस बीच महिलाएं अपनी आउटफिट के हिसाब से ही मेकअप करना पसंद करती हैं और इन सब में ब्लैक कलर तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। कोई और कलर भले ही उन्हें पसंद आए या न आए, लेकिन ब्लैक कलर महिलाओं को बेहद पसंद आता है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप भी कर सकती हैं अपनी ब्लैक आउटफिट।

आई मेकअप कैसे करें (Eye Makeup With Black Dress)

Eye Makeup With Black Dress

अगर आप बोल मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्लैक कलर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे अगर आपको मेकअप की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इसे अवॉयड कर सकती हैं और इसकी जगह पर आप ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि गलती होने के अवसर कम रहें।

साथ ही स्मोकी आई मेकअप के लिए ब्लैक कलर की काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें। अगर आप मेकअप में प्रो हैं तो आप जेल लाइनर का भी उपयोग कर सकती हैं। लिप्स के लिए आप न्यूड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका

बोल्ड लुक के लिए टिप्स (Bold Makeup With Black Dress)

Bold Makeup With Black Dress

अगर आप आईज और लिप्स बोल्ड रखना पसंद है तो आप डार्क कलर आई मेकअप के साथ लिप्स के लिए रूबी रेड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप आई मेकअप में ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप आई मेकअप को हाइलाइट करने के लिए शिमर आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। शिमर आईशैडो के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें :होने वाली दुल्हनें बजट फ्रेंडली मेकअप वैनिटी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

न्यूड मेकअप लुक रहेगा बेस्ट(Nude Makeup With Black Dress)

Nude Makeup With Black Dress

अगर आप लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप न्यूड मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो नो मेकअप लुक भी फॉलो कर सकती हैं। इसके लिए आप आईज और लिप्स दोनों के लिए ही बैज कलर का इस्तेमाल करें। साथ आप चाहे तो न्यूड मेकअप के लिए ब्राउन कलर का उपयोग भी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप कलर का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही करें अन्यथा ये आपका पूरा लुक बिगाड़ भी सकता है।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये ब्लैक ड्रेस के साथ मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP