herzindagi
image

परफेक्‍ट शेप में नहीं लगा पाती हैं लिपस्टिक, ट्राई करें धागे वाला ट्र‍िक; मिनटों में म‍िलेगा बोल्ड लुक

मेकअप की बात हो और लिपस्टिक का नाम न ल‍िया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाहे हल्का-सा मेकअप हो या पार्टी वाला बोल्ड लुक, लिपस्टिक हर चेहरे को खास बना देती है। हालांक‍ि हर कोई सही शेप में ल‍िपस्‍ट‍िक नहीं लगा पाता है। ऐसे में हम आपको ल‍िपस्‍ट‍िक‍ लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 12:43 IST

ऑफ‍िस जाना हो या कोई पार्टी अटेंड करनी हो, हर कोई मेकअप जरूर करता है। ब‍िना मेकअप के हम चाहे ज‍ितनी भी खूबसूरत ड्रेस क्‍यों न पहन लें, कुछ न कुछ अधूरा ही लगता है। मेकअप की बात हो और ल‍िपस्‍ट‍िक का नाम न ल‍िया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आपने परफेक्‍ट शेप में ल‍िपस्‍ट‍िक लगा ल‍िया, तो आपको गजब का लुक म‍िलता है। हालांकि‍, ज्‍यादातर मह‍िलाओं को सही तरह से ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने की ट्रि‍क नहीं मालूम होती है।

ऐसे में हम आपको धागे से ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जि‍से अपनाकर आप भी परफेक्‍ट शेप पा सकती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

perfect lipstick shape hack (1)

क्या है धागे वाला लिपस्टिक ट्रिक?

ये ट्रिक सोशल मीडिया और ब्यूटी वीडियोज में काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इसमें धागे की मदद से होंठों को परफेक्‍ट शेप दी जाती है, ताकि लिपस्टिक लगाते समय लाइन इधर-उधर न होने पाए। इसकी सबसे बड़ी खास‍ियत ये है क‍ि ये तरीका बहुत आसान है और नए लोग भी इसे आराम से ट्राई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लिपस्टिक से पहले होंठों पर भूलकर भी न लगाएं ये 4 चीजें, नहीं तो खराब हो जाएगा आपका लुक

धागे से कैसे लगाएं लिपस्टिक?

  • सबसे पहले एक साफ और पतला धागा लें।
  • अब इस धागे को अपने आगे वाले दांतों के नीचे हल्के से दबाएं और धागे को नीचे की तरफ खींचें।
  • ऐसा करने से आपका नीचे वाला होंठ थोड़ा-सा दब जाएगा।
  • इससे आपको होंठों की नेचुरल लाइन साफ दिखाई देने लगेगी।
  • अब एक लिप लाइनर या पेंसिल लें और नीचे होंठ की आउटलाइन बना लें।
  • जब नीचे वाले होंठ की शेप क्लियर हो जाए, तब ऊपर वाले होंठ की आउटलाइन भी आराम से बना लें।
  • इसके बाद अपनी पसंद की लिपस्टिक लें, चाहे वो मैट हो या लिक्विड।
  • अब लाइन के अंदर-ही-अंदर लिपस्टिक भरें। ध्यान रखें कि ज्यादा प्रेशर न डालें, बस हल्के हाथ से लगाएं।
  • जब पूरी लिपस्टिक लग जाए, तब धागा हटा दें।
  • आप खुद देखेंगी कि होंठों की शेप कितनी क्‍ल‍ियर और प्रोफेशनल लग रही है।

इस ट्रिक से क्या फायदे मिलते हैं?

  • लिपस्टिक फैलती नहीं है
  • होंठ ज्यादा शेप में दिखाई देते हैं
  • बोल्ड और क्लीन लुक मिलता है
  • महंगे ब्रश या टूल की जरूरत नहीं पड़ती

lipstick

लिपस्टिक लगाने से पहले क्या करें?

अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और होंठ स्मूद दिखे, तो सबसे पहले होंठों पर हल्का सा लिप बाम लगाएं। अगर होंठ बहुत ड्राई हैं तो हल्का स्क्रब भी कर सकती हैं। इसके बाद थोड़ा सा फाउंडेशन या पाउडर होंठों पर लगा लें। इससे होंठों का नेचुरल डार्क कलर छिप जाता है और लिपस्टिक का असली शेड उभरकर आता है। फ‍िर लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर से हल्का टैप करें। इससे एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हट जाएगा और लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी।

यह भी पढ़ें- मैट लिपस्टिक यूज करने के 3 बेस्ट तरीके, फटे होंठ भी दिखेंगे सॉफ्ट

अगर आप भी हर बार लिपस्टिक लगाते समय परेशान हो जाती हैं, तो अगली बार ये धागे वाला ट्रिक जरूर ट्राई करि‍एगा। कुछ ही मिनटों में आपका लुक इतना परफेक्ट रहेगा कि लगेगा आप पार्लर से होकर आई हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।