मेकअप करना तो लगभग हम सभी काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। वहीं मेकअप करने के लिए आजकल मार्केट में आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इनका इस्तेमाल करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।
हर ब्रश का अलग-अलग उपयोग होता है। इस बात को तो हम काफी अच्छी तरह से समझते होंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हर बार मेकअप करने के लिए आपको धुले हुए ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि मेकअप करने के लिए हमेशा साफ और धोये हुए मेकअप ब्रश का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए। साथ ही बताएंगे इससे जुड़ी और भी कई काम आने वाली चीजें ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए।
चेहरा दिख सकता है भद्दा
मेकअप करने के लिए अगर आप गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करेंगी तो आपका चेहरे पर लगा मेकअप काफी खराब नजर आ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन गंदे मेकअप ब्रश पर पहले से ही मेकअप प्रोडक्ट लगा होगा, जिसके कारण बार-बार उसी ब्रश का इस्तेमाल करने से सभी प्रोडक्ट आपस में मिक्स होकर आपके चेहरे पर चिपक जाएगा और मेकअप लुक को खराब करने में किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा। (विंटर मेकअप टिप्स)
इसे भी पढ़ें : स्टेप-बाई-स्टेप मेकअप करेंगी तो नहीं होगी कोई भी चूक
पिंपल्स को मिलेगा बढ़ावा
वहीं अगर आप अपने चेहरे पर पहले से इस्तेमाल किए हुए ब्रश को चुनेंगी तो आपके चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स का खतरा काफी बढ़ सकता है। साथ ही स्किन को भी काफी डैमेज कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप के हर प्रोडक्ट में कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं। (मेकअप प्राइमर के फायदे)
इसे भी पढ़ें :परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान
मेकअप हो सकता है क्रैक
चेहरे पर गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से बार-बार लगे प्रोडक्ट की लेयर्स बन जाती है और इन्हीं लेयर्स के कारण चेहरा चिपचिपा नजर आने लगता है। बता दें कि इन लेयर्स के कारण आपका चेहरे पर किए हुए मेकअप का बेस क्रैक भी हो सकता है और आपके फेस को काफी भद्दा बना सकता है। मेकअप बेस क्रैक अक्सर क्रीम प्रोडक्ट्स के कारण होता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों