herzindagi
winter skin care tips

Winter Skin Care: घर पर बने इस Moisturizer से रूई की तरह मुलायम हो जाएगी आपकी त्‍वचा, बहुत आसान है बनाने की विधि

सर्दियों में रूखी त्‍वचा को मुलायम बनाने के लिए घर पर बना यह मॉइस्‍चराइजर बेहद असरदार है। बादाम तेल, बी-वैक्स और एलोवेरा से तैयार आसान रेसिपी और इसके फायदे जानें।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 10:48 IST

सर्दियो के मौसम में त्‍वचा बहुत जल्‍दी रूखी हो जाती है। इस रूखेपन को कम करने के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, मगर जब तक आप त्‍वचा पर एक अच्‍छा मॉइस्‍चराइजर नहीं लगाती हैं, तब तक आपकी त्‍वचा मुलायम नहीं होती है। बाजार में आपको एक से बढ़कर एक ब्रांड में अच्‍छे मॉइस्‍चराइजर भी मिल जाएंगे, मगर इनका असर केवल तब तक रहता है, जब तक आप इसका प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे में आप आप घर पर ही मॉइस्‍चराइजर बना सकती हैं। यह कैसे बना सकता है इसका तरीका हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी से पूछा। वह कहती हैं, "रसोई में मौजूद चीजों से ही आप मॉइस्‍चराइजर तैयार कर सकती हैं और उसे स्‍टोर कर सकती हैं।"

मॉइस्‍चराइजर बनाने की सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच बी-वैक्‍स
  • 5 ड्रॉप्‍स नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

मॉइस्‍चराइजर बनाने की विधि

  • एक साफा बाउल लें। इसमें एक चम्‍मच बादाम का तेल, लें। बादाम का तेल नहीं है तो आप नारियल का तेल भी ले सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि नारियल के तेल को पहले थोड़ा गरम करे पिघला लें।
  • इसके बाद बाउल में बी-वैक्‍स डालें। बी-वैक्‍स को थोड़ा पिघला लें। इसे बादाम या नारियल के तेल के साथ अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। इससे मॉइस्‍चराइजर थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा।
  • अब आपको मिश्रण में नींबू का रस और एलोवेरा जेल डालना है। इससे मॉइस्‍चराइजर का टेक्‍सचर थोड़ा लाइट होगा और गाढ़ापन भी कम हो जाएगा।
  • सबसे आखिर में आपको मिश्रण में विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालना है। सभी सामग्री को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और कांच की शीशी में भरकर रख लें।

इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाने से पहले, एक्सपर्ट से जान लें इसे लगाने का सही तरीका

 

diy moisturizer for dry skin

मॉइस्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करने का सही तरीका

  • आप इस मॉइस्‍चराइजर का इस्‍तेमाल दिन में दो बार जरूर करें। इसे आप हाथ, मुंह और पैर पर लगा सकती हैं।
  • थोड़ा सा मॉइस्‍चराइजर उंगलियों पर लें और चेहरे, हाथ और पैर पर डॉट्स लगाएं और फिर इसे आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मसाज करते हुए त्‍वचा पर फैलाएं।
  • यदि आप मेकअप करना चाहती हैं, तो इस मॉइस्‍चराइजर के ऊपर से मेकअप कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि यह मॉइस्‍चराइजर केवल त्‍वचा को नमी देने के लिए है, न कि यह सनस्‍क्रीन का काम करेगा।
  • रात में सोने से पहले भी आप इस क्रीम को जरूर लगाएं। इससे आपका चेहरा हमेशा हाइड्रेटेड रहता है।

मॉइस्‍चराइजर के फायदे

  • इस मॉइस्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करने से आपकी त्‍वचा में कभी भी ड्राईनेस नहीं होगी। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और शाइनी बनी रहेगी।
  • बादाम का तेल आपकी त्‍वचा को डीप नरिशमेंट देगा और त्‍वचा की चमक को बढ़ाएगा। यदि सर्दियों के मौसम में चल रही ठंडी हवाओं के कारण आपकी त्‍वचा डैमेज हो गई है तो यह इस मॉइस्‍चराइजर के इस्‍तेमाल से वह रिपेयर हो जाएगी।
  • इस मॉइस्‍चराइजर में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिले होने से ऑयली त्‍वचा वाले भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं क्‍योंकि यह त्‍वचा से निकलने वाले एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को कंट्रोल करेगा।
  • इस मॉइस्‍चराइजर के इस्‍तेमाल से त्‍वचा का रंग भी निखरेगा और दाग- धब्‍बे हल्‍के पड़ने लग जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन वाली लड़कियों के लिए एक्सपर्ट का होममेड मॉइस्चराइजर, जानें बनाने का तरीका

 

homemade winter moisturizer

नोट- अगर आपकी त्‍वचा पर पहले से कोई इंफेक्‍शन हैं या फिर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले किसी स्किन एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और फिर ऊपर बताए गए मॉइस्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करें।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के आपको और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने हो तो हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या हर स्किन टाइप को मॉइस्चराइज़र की जरूरत होती है?
हां, हर स्किन टाइप ड्राई, ऑयली, नॉर्मल और कॉम्बिनेशन को मॉइस्चराइज़र की जरूरत होती है। फर्क सिर्फ इतना है कि हर स्किन के लिए मॉइस्चराइज़र का टेक्सचर अलग होता है।
क्या ऑयली स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाने से पिम्पल्स बढ़ते हैं?
नहीं, यदि ऑयली स्किन के लिए सही लाइटवेट या जेल-बेस्ड मॉइस्चराइज़र चुना जाए, तो पिम्पल्स नहीं बढ़ते। बल्कि स्किन का ऑयल बैलेंस सही रहता है।
क्या मॉइस्चराइज़र और नाइट क्रीम एक ही होते हैं?
नहीं। मॉइस्चराइज़र दिन और रात दोनों समय लगाया जा सकता है, लेकिन नाइट क्रीम खास तौर पर रात में स्किन रिपेयर के लिए बनाई जाती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।