herzindagi
dry mascara hacks

Mascara Hack : सूख गया है मस्कारा तो इस तरह से बनाएं उसे नए जैसा

Dry Mascara : मेकअप प्रोडक्ट्स की समय-समय पर देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-06, 17:48 IST

(Dried Mascara Hacks) मेकअप करना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी मार्केट से कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स भी खरीद लेती हैं।

कुछ महिलाएं फुर्सत के साथ तरह-तरह से नए मेकअप लुक को ट्राई करना पसंद करती हैं, तो कई महिलाएं ऑफिस जाने के लिए जल्दबाजी में तैयार होना उनकी मजबूरी सी बन जाती है।

वहीं कई महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं, जो केवल मेकअप प्रोडक्ट्स को शौकिया तौर ही खरीद लेती हैं।

लेकिन वे ये नहीं जानती हैं कि उनका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए।

इसी कारण वे मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे ही बेकार पड़े रह जाते है और एक्सपायर हो जाते है, जैसे कि मस्कारा।

मस्कारा एकमात्र ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो बहुत ही कम समय में सूख जाता है।इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से उस सुखे पड़े मस्कारा को पहले जैसा नया कैसे बना सकती हैं।

कैसे बनेगा नए जैसा (How To Liquify Dried Mascara)

How To Liquify Dried Mascara

  • सूखे हुए मस्कारा को नए जैसा बनाने के लिए आप सबसे पहले मस्कारा के वोंड को बाहर निकाल लें।
  • इसके बाद आप इसमें बेबी ऑयल की कम से कम 4 से 5 बूंदे डालें।
  • इसके लिए आप ड्रॉपर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  Makeup Tips : ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करना क्यों होता है जरूरी, जानें इसके फायदे

  • साथ ही बेबी ऑयल की कम से कम 2 से 3 बूंदे आप मस्कारा वोंड पर लगे स्पूली ब्रश पर डालें।
  • इसके बाद आप मस्कारा की बोतल को अच्छी तरह से बंद कर दें और शेक करें।
  • इस तरह बंद करने से प्रोडक्ट में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पायेगा।

Benefits Of Using Baby Oil For Eye Lashes

  • जिसके कारण मस्कारा दोबारा सूखेगा नहीं।
  • शेक करने से बोतल की साइड्स पर लगा प्रोडक्ट भी इकठ्ठा हो जाएगा।
  • साथ ही प्रोडक्ट बर्बाद नहीं होगा।

 

बेबी ऑयल के फायदे (Benefits Of Using Baby Oil For Eye Lashes)

Apply Mascara With Spoolie

  • बेबी ऑयल खास छोटे बच्चों के लिए बनाया गया होता है।
  • जिसके कारण इसमें किसी भी तरह का कोई भी केमिकल नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें :  Makeup Tips : ऑयली स्किन वाली महिलाएं मेकअप करते समय रखें इन बातों का ख्याल

  • बेबी ऑयल आपको बेहद पॉकेट फ्रेंडली भी पड़ेगा।
  • साथ ही ये आई लैश के बालों को भी पोषण देने में मददगार साबित होता है।
  • बेबी ऑयल में किसी भी तरह का केमिकल मौजूद नहीं होता है, जिसके कारण ये आंखों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।