(Oily Skin Makeup Tips In Hindi) हर महिला सुन्दर दिखना चाहती हैं। इसके लिए वे क्या-कुछ नहीं करती हैं।
महिलाएं मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर उनको इस्तेमाल करने तक न जाने कितने ही नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करती हैं।
लेकिन कई बार उनका मेकअप सुन्दर दिखने के बजाए भद्दा दिखने लगता है।
खासकर ऑयली स्किन वाली महिलाएं मेकअप के बाद स्किन के ऊपर ऑयल नजर आने की शिकायत करती हैं।
इसका एकमात्र कारण सही प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल न करना भी हो सकता है।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम से कम करें (Use Cream Makeup Products For Oily Skin)
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको लिक्विड या क्रीम प्रोडक्ट्स की जगह पर पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
- ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम प्रोडक्ट्स में ऑयल की मात्रा ज्यादा होती है, जो स्किन को कई गुणा और ऑयली बना सकती हैं।
- लिक्विड हाइलाइटर और लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करने से बचें।
- इसकी जगह आप पाउडर ब्लश और पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेकअप प्रोडक्ट की परतें न बनाएं (Do Not Layer The Products)
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आप प्रोडक्ट की मात्रा को कम ही लें।
- ऐसा करने से गलती करने के अवसर कम रहेंगे।
- साथ ही प्रोडक्ट भी बर्बाद नहीं होगा।
- आपको बता दें कि अगर आप चेहरे के एक ही जगह पर बार-बार उसी प्रोडक्ट को लगाती रहेंगी, तो आपके चेहरे पर लगा बेस मेकअप बेहद भद्दा दिखाई देने लगेगा।
- साथ ही ऐसा करने से बेस मेकअप क्रैक भी हो सकता है।
इस तरह के फाउंडेशन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें (Do Not Use Dewy Foundation)
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको डेवी फाउंडेशन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
- डेवी फाउंडेशन में तेल की मात्रा ज्यादा होती है, जिसके कारण मेकअप करने के बाद त्वचा बहुत ऑयली दिख सकती है।
- इसकी जगह आप किसी भी मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- ध्यान रहें कि फाउंडेशन इस्तेमाल करने से पहले आप प्राइमर का इस्तेमाल करें।
- इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का पोर प्राइमर इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों