(How To Make Your Base Matte For Oily Skin) आजकल हर महिला को मेकअप करने का शौक होता है।
महिलाएं मेकअप सीखने के लिए तरह-तरह के मेकअप विडियो की मदद भी लेती हैं और नए से नए मेकअप लुक्स भी ट्राई करती हैं।
कई बार महिलाएं मेकअप करते समय जल्दबाजी के कारण कुछ स्टेप्स को मिस कर देती हैं।
आपको बता दें कि अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको मेकअप करने से पहले कई बातों का ख्याल रखना चाहिए।
इस तरीका का फाउंडेशन चुनें (How To Choose Makeup Foundation For Oily Skin)
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इसके लिए आप कोई भी अच्छे ब्रांड का मेकअप फाउंडेशन मार्केट से खरीद सकती हैं।
- ऐसा इसलिए क्योंकि मैट फाउंडेशन में ऑयल की मात्रा बेहद कम होती है।
- जिसके कारण मेकअप स्किन में मौजूद ऑयल से मिक्स नहीं होता है।
- ऐसा करने से स्किन में ऑयल का बैलेंस भी बना रहता है।मेकअप लॉन्ग-लास्ट भी करता है।
इस तरह का ही मेकअप प्राइमर चुनें (How To Choose Makeup Primer For Oily Skin)
- तैलीय त्वचा में ऑयल का बैलेंस हमेशा एक जैसा नहीं रहता जिसके कारण आपका मेकअप बेहद खराब तरह से शाइन करने लगता है।
- दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी स्किन में मौजूद पोर्स अनियमित मात्रा में तेल उत्पाद करते हैं।
- इसलिए मेकअप करते समय फाउंडेशन लगाने से पहले मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल करना न भूलें।
- ये आपकी त्वचा में मौजूद तेल का उत्पादन करने वाले पोर्स को बंद करता है ताकि मेकअप करने के बाद त्वचा स्मूथ दिखाई दें।
- मेकअप प्राइमर के लिए आप किसी भी ब्रांड का ऑयल कंट्रोल करने वाला कोई भी मेकअप प्राइमर खरीद सकती हैं।
लूज पाउडर भी है जरूरी (Why Loose Powder Is Important For Oily Skin)
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको लूज पाउडर को स्किप नहीं करना चाहिए।
- लूज पाउडर का इस्तेमाल करने से मेकअप के ऊपर मौजूद तेल को आसानी से सेट किया जा सकता है।
- इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का लूज पाउडर खरीद सकती हैं।
- लेकिन अगर आपकी स्किन हद से ज्यादा ऑयल है तो सेफ्टी के लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर को अपने साथ कैरी जरूर करें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों