चेहरे पर से एक्सट्रा ऑयल और पसीने को दूर करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है और इसके इस्तेमाल से हमारी स्किन में लाइट कवरेज भी ऐड होता है। लेकिन, अगर कभी गलती से आपसे कॉम्पैक्ट पाउडर टूट जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगी?अक्सर ज्यादातर महिलाएं कॉम्पैक्ट पाउडर के टूटने के बाद इसे फेंक देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अब दोबारा इसे ठीक नहीं किया जा सकता है और न ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप बड़ी आसानी से कॉम्पैक्ट पाउडर को ठीक कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी और आप पाएंगी कि आपका कॉम्पैक्ट पाउडर ठीक हो चुका है। तो चलिए जानते हैं कैसे एक टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर को ठीक किया जा सकता है।
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
अगर आपका कॉम्पैक्ट पाउडर बिखर गया है या टूट गया है तो आपको इसके लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर में थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल मिलाएं और फिर टूथपिक की मदद से इसे अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसे एक समान लेयर में रखकर किसी बॉक्स में डाल लें और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 24 घंटे के बाद आप पाएंगी कि कॉम्पैक्ट पाउडर पहले जैसा हो गया है और अब आप इसका इस्तेमाल आसानी से दोबारा कर पाएंगी।
जिप पाउच आएगा काम
आप टूटे हुए कॉम्पैक्ट को ठीक करने के लिए जिप पाउच का भी उपयोग कर सकती हैं। इसलिए अगली बार इसे फेंके नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर के लिए आपको जिप पाउच की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर को जिप पाउच में डालें और फिर इसे पूरी तरह से पाउडर फॉर्म में बदल लें। इसके बाद छलनी की मदद से कॉम्पैक्ट पाउडर को छानकर एक साफ कंटेनर में डाल दें और पाएंगी कि आप कॉम्पैक्ट पाउडर अब नए जैसा हो गया है।
पानी का करें उपयोग
आप टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर को ठीक करने के लिए पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। शायद यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन बता दें कि यह टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर को ठीक करने का सबसे आसान तरीका है। बस इसके लिए आपको थोड़ा सा पानी चाहिए होगा। हालांकि, पानी का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें क्योंकि ज्यादा पानी डालने से कॉम्पैक्ट पाउडर खराब हो सकता है। इसके बाद टूट हुए कॉम्पैक्ट पाउडर (फेस पाउडर लगाते समय न करें ये गलतियां) में पानी की कुछ बूंदे डालें और फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद इसे सेट होने के लिए अलग रख दें और 24 घंटे के बाद आप इसका दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें:कॉम्पैक्ट और लूज पाउडर में क्या होता है अंतर, जानिए
सर्जिकल स्पिरिट
अगर आपके पास रबिंग अल्कोहल नहीं है तो आप इसकी जगह सर्जिकल स्पिरिट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको यह किसी भी फॉर्मेसी में आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो ऑनलाइन भी इसे ऑर्डर कर सकती हैं और सबसे अच्छी बात है कि सर्जिकल स्पिरिट का कई अन्य तरीकों से कर सकती हैं। बस टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर में सर्जिकल स्पिरिट की कुछ बूंदे डालें और फिर किसी ब्रश के एंड से इसे अच्छे से मिक्स कर लें और फिर चम्मच की मदद से इसे समान रूप से लेयर कर दें और फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दें। (मेकअप प्रोडक्ट को इस तरह करें सैनिटाइज)
इसे भी पढ़ें:Broken makeup को कुछ इस तरह करें फिक्स
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि क्या यह आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं।
- किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले यह जांच लें कि क्या यह आपकी स्किन पर सूट करता है।
- हमेशागलव्स पहनकर मेकअप प्रोडक्ट को छुएं।
तो अगली बार अगर आपसे गलती से कॉम्पैक्ट पाउडर टूट जाए तो आप भी इन ट्रिक्स को अपना सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com & Instagram.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों