herzindagi
light color foundation tip

Foundation Tip : बेकार पड़े लाइट कलर के फाउंडेशन का इस तरह करें इस्तेमाल

Makeup Hack : मेकअप करने से पहले स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-08-30, 17:08 IST

(How To Use Light Color Foundation) लगभग हर महिला को मेकअप करना बेहद पसंद होता है। इसके लिए वे कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स भी खरीद लेती हैं।

लेकिन कई बार मेकअप की ज्यादा जानकारी न होने के कारण वे जल्दबाजी में गलत शेड का फाउंडेशन खरीद लेती हैं और वे प्रोडक्ट बिना इस्तेमाल हुए बेकार पड़े रह जाते हैं।

मेकअप फाउंडेशन ही एक मात्र ऐसा प्रोडक्ट है जो लगभग सभी महिलाएं गलत शेड का खरीद लेती हैं।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे लाइट कलर के फाउंडेशन शेड को किस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।

हाइलाइटर की तरह इस्तेमाल करें (Use It As Highlighter)

Use It As Highlighter

  • अगर आपने लाइट कलर का फाउंडेशन शेड गलती से खरीद लिया है तो आप उसे हाइलाइटर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप इसे चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे आंखों के नीचे, क्यूपिड बो, चिन, नोज ब्रिज, फोरहेड को हाइलाइट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Foundation Hack : डार्क शेड का फाउंडेशन खरीद लिया है तो इस तरह से करें इस्तेमाल

कंसीलर में करें मिक्स (Mix It With Concealor)

Mix It With Concealor

  • आपको बता दें कि आप लाइट कलर के फाउंडेशन शेड को किसी भी डार्क कलर के कंसीलर में मिक्स करके इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • दोनों को मिक्स करके इस्तेमाल करने से आपका एक स्टेप कम हो जाएगा जिसके कारण आपका काफी समय भी बचेगा।

 

  • साथ ही आप बार-बार ब्लेंडिंग करने से भी बच जाएंगी।
  • ध्यान रहें कि आप फाउंडेशन और कंसीलर की मात्रा को थोड़ा-थोड़ा करके ही लें।
  • ऐसा करने से गलती का अवसर कम रहेगा।

इसे भी पढ़ें : Makeup Tips : फाउंडेशन इस्तेमाल किए बिना करें फेस मेकअप, जानें टिप्स

लूज पाउडर में मिक्स करें (Mix It With Loose Powder)

Mix It With Loose Powder

  • लाइट शेड के फाउंडेशन को आप अपनी स्किन टोन से थोड़े डार्क कलर के लूज पाउडर में मिक्स करने पर आप एक मैट बेस पा सकती हैं।
  • ध्यान रहें कि फाउंडेशन को लूज पाउडर में मिक्स करने के बाद आप इसे जल्दी-जल्दी ब्लेंड कर लें।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि फाउंडेशन में लूज पाउडर मिक्स होने के बाद ये बेहद तेजी से सूखने लगेगा।

 

तो अब आप भी इसी तरह से मेकअप वैनिटी में पड़े हुए लाइट कलर के फाउंडेशन को इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।