Makeup Tips : फाउंडेशन इस्तेमाल किए बिना करें फेस मेकअप, जानें टिप्स

Makeup Hacks : फाउंडेशन की जगह आप चेहरे की कई जगहों के लिए कंसीलर का भी इस्तेमाल कर  सकती हैं।

no makeup  foundation tips

(Tips To Do Makeup Without Using Foundation) सभी महिलाएं मेकअप करना बेहद पसंद करती हैं और इसके लिए वे काफी तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को भी खरीद लेती हैं। खरीदें हुए इन प्रोडक्ट्स के जरिए वे तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स भी ट्राई करती हैं।

वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें मेकअप करना तो बेहद पसंद हैं लेकिन फाउंडेशन लगाना उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे फॉलो कर आप फाउंडेशन लगाए बिना ही मेकअप लुक को कंप्लीट बना सकती हैं, जानें।

डार्क स्पॉट्स को ऐसे करें हाईड (Tips To Hide Dark Circle With Makeup)

Tips To Hide Dark Circle With Makeup

अगर आप फाउंडेशन को स्किप करना चाहती हैं तो आप को कलर करेक्टर और कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए जरूर करें। ऐसा करने से आपका बेस मेकअप फीका नहीं दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips : आंखें हैं सेंसिटिव तो मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें

आइब्रो को ध्यान से फिल करें (Fill Your Eyebrow Carefully)

Fill Your Eyebrow Carefully

कोशिश करें कि आप आइब्रो को बार-बार पेंसिल की मदद से शेप न करें। साथ ही आप आइब्रो को फिल करने के लिए ब्लैक या बेहद डार्क कलर का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपका पूरा मेकअप ओवर दिखाई देने लगेगा।

इसे भी पढ़ें :Makeup Tip : इस तरह से करें अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की देखभाल, रहेंगे नए जैसे

कॉन्टूरिंग को संभल कर ही करें (Contour Your Face Carefully)

Contour Your Face Carefully

आपको बता दें कि अगर आपको चेहरे पर कॉन्टूरिंग करना पसंद है तो आप बेहद संभल कर ही कंटूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने चेहरे पर हैवी कॉन्टूरिंग करेंगी तो आपका मेकअप बहुत ही भद्दा दिखाई देगा और आपके चेहरे की चमक को फीका भी कर देगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP