Makeup Tip : इस तरह से करें अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की देखभाल, रहेंगे नए जैसे

Makeup Products Caring Tips : हाइजीन को बरकरार रखने के लिए अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को साफ रखना बेहद जरूरी होता है।

TIPS TO CLEAN MAKEUP PRODUCTS EXPERT
महिलाएं मेकअप करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स को खरीदना पसंद करती हैं और इंटरनेट की मदद से अलग-अलग तरह के मेकअप लुक भी ट्राई करती हैं।

लेकिन अगर आप उन प्रोडक्ट्स को रोजाना इस्तेमाल कर रही हैं या काफी लंबे समय से वे प्रोडक्ट्स आपकी वैनिटी में मौजूद हैं तो आपको उन्हें समय रहते साफ भी करना चाहिए।

अब मेकअप करना तो इंटरनेट के द्वारा हर कोई सीख सकता है।लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स को साफ करने के लिए जानकारी रखने वाले बहुत ही कम लोग आपको मिलेंगे।

अगर आपको भी नहीं पता है कि कैसे मेकअप प्रोडक्ट्स को साफ करना चाहिए तो फॉलो कीजिए हमारी बताई गई ये टिप्स।

कैसे करें साफ? (How You Should Clean Your Makeup Products)

HYGIENE FOR BEAUTY BLENDER TIPS
CLEAN MAKEUP
  • करीब 2 से 3 घंटे तक आप इसे खुला ही छोड़ दें।
  • आप ये स्प्रे पाउडर प्रोडक्ट्स के ऊपर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप चाहें तो स्प्रे के लिए 70 परसेंट वाला कोई भी मेकअप डिसिन्फेक्टन्ट भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Goa Market : टूरिस्ट के लिए बेस्ट है यह मार्केट, कम दामों में मिलती हैं सभी चीजें

क्यों है जरूरी ? (Why Should You Clean Your Makeup Products)

MAKEUP PRODUCT
  • रोजाना इस्तेमाल करने से आपके मेकअप प्रोडक्ट्स पर तरह-तरह के ब्रश बार-बार इस्तेमाल होते हैं। जिसके कारण सफाई रखना जरूरी होता है।
  • इस कारण आपको इसे समय रहते साफ करना चाहिए ताकि अच्छी हाइजीन बनी रहे।
  • अगर प्रोडक्ट पर गंदगी मौजूद होगी तो आपकी स्किन में पिंपल्स होने का खतरा बन सकता है।

इसे भी पढ़ें :Makeup Tips : ब्यूटी ब्लेंडर को बार-बार बदलना क्यों होता है जरूरी, जानें

आप भी फॉलो करें हमारी बताई गई इन टिप्स को ताकि आप रख सकें अपनी मेकअप वैनिटी को साफ-सुथरा।

अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP