मेकअप करने का चाव तो सभी महिलाओं को होता है। आई मेकअप से लेकर लिपस्टिक के कलर तक महिलाओं को सभी चीजें एकदम परफेक्ट चाहिए होती हैं। अगर ऐसे में आई मेकअप सही से न किया जाए तो पूरा लुक ही (Skip) खराब हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आई मेकअप को ध्यान से किया जाए। काफी महिलाएं अपनी छोटी आंखों के कारण सही तरीके से मेकअप नहीं कर पातीहैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपनी छोटी आंखों को बड़ा दिखा सकती हैं।
आई बेस का करें इस्तेमाल
आई मेकअप से पहले आई बेस का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका आई मेकअप अच्छे से हाईलाइट हो पाएगा। इसके लिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कोई भी कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस तरह के काजल का करें इस्तेमाल
अक्सर महिलाएं ब्लैक कलर के काजल का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आपको न्यूड या वाइट कलर की आई पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और आकर्षित लगेंगी।
इसे जरूर पढ़ें-इन मस्कारा हैक्स के बारे में जानने के बाद आंखें लगेंगी बेहद ब्यूटीफुल
ऐसे लगाएं मस्कारा
अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो ध्यान रहे कि आप मस्कारा को कम मात्रा में इस्तेमाल करें और बार-बार मस्कारा का कोट न लगाएं। अगर आप बार-बार मस्कारा लगाएंगी, तो आपकी आई मेकअप का लुक पूरी तरह खराब हो सकता है।
इस तरह लगाएं आईलाइनर
आईलाइनर लगाने के कई तरीके होते हैं लेकिन अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आप सिर्फ आंखों के बाहरी कोने पर ऊपर की ओर आईलाइनर को लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखें बेहद खूबसूरत लगेगीं।
कट क्रीज़ आई मेकअप है बेस्ट
कट क्रीज़ आई मेकअप हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है। ये खासकर उनके लिए बेस्ट है जिनकी आई लिड छोटी होतीहैं। कट क्रीज़ आई लुक करने से आपकी आंखें बड़ी लगेगीं और आपका आई मेकअप खिलकर नजर आएगा।
हाइलाइटर का करें इस्तेमाल
हाइलाइटर हमेशा से ही मेकअप को हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आप हाइलाइटर(करें हाईलाइटर हैक्स का इस्तेमाल) को आंखों के इनर कार्नर पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखें बेहद खूबसूरती से हाईलाइट होंगी। साथ ही, आप हाइलाइटर को ब्रो बोन पर भी लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-जानिए मस्कारा अप्लाई करने के चार अलग-अलग तरीके
आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों