herzindagi
fix broken makeup alcohol

Makeup Hacks: टूटी हुई आई शैडो पैलेट को इस तरह से जोड़ें 

Tips To Fix Broken Makeup Pallete : टूटी हुई पैलेट को जोड़ने के लिए आपको बताई गई टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-08-22, 17:29 IST

(Ways To Fix Broken Makeup Palette) मेकअप करना सभी महिलाओं को बेहद पसंद होता है। इसके लिए वे नए से नए प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल करती हैं।

लेकिन कई ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स मार्केट में बेहद महंगे दामों में मिलते है। साथ ही वे बेहद डेलिकेट भी होते है।

वहीँ कई बार महिलाएं ऑफिस पार्टी हो या किसी भी फैमिली फंक्शन के लिए तैयार होते समय जल्दबाजी के कारण मेकअप पैलेट को गलती से गिरा देती हैं, जिसके कारण वे टूट जाती हैं और इस काराण आपका काफी नुकसान भी हो जाता है।

आपको बता दें कि रबिंग अल्कोहल टूटे हुई मेकअप पैलेट को बेहद आसानी से जोड़ने में मदद करता है।

अगर आपके साथ भी कभी जल्दबाजी में ऐसा हुआ है तो अब आप अपनी पैलेट को बेहद आसानी से वापिस पहले जैसा कर सकती हैं, जानें।

 

इसे भी पढ़ें : Lipstick Tips : इन बातों का रखेंगी ख्याल तो लिपस्टिक रहेगी ट्रांसफर-प्रूफ, जानें

 

इस तरह से जोड़ें (Steps To Fix Broken Makeup Palette)

 makeup palette

  • सबसे पहले तो आप टूटी हुई मेकअप पैलेट में मौजूद आई शैडो पाउडर को इकठ्ठा कर लें और अच्छे से पीस कर रख दें।
  • इसके बाद आप चम्मच की मदद से पाउडर को अच्छे तरीके से पैलेट में दाल दें।

eye shadow broke

  • पैलेट में मौजूद पाउडर में आप आइसोप्रोपाइल अल्कोहल की कुछ बूंदों को डालें। आप इसके लिए स्प्रे बोतल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • अगर आपके पास आइसोप्रोपाइल अल्कोहल मौजूद नहीं है तो आप हैंड सैनिटाइजर या मेकअप सेटिंग स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  जेल आईलाइनर लगाते समय इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

  • इसके बाद आप बटर पेपर की मदद से अच्छे से पाउडर को दबा दें।
  • करीब 15 से 20 घंटें तक आप इसे बंद ही रहने दें।

  mistakenly broked

  • ध्यान रहें कि आप इसे बार-बार न खोलें।
  • इसी के साथ आपकी मेकअप पैलेट पहले जैसी हो जाएगी और आप इसे वापिस से इस्तेमाल कर पाएंगी।

 

इसी के साथ अब आप भी अपनी मेकअप वैनिटी में मौजूद पुरानी पैलेट को बेहद आसानी से जोड़ सकती हैं और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही हरजिंदगी को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।