Hand Care Routine: हाथों को गोरा करने के लिए बिना पैसे खर्च किए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Alum Hacks: हाथों के कालेपन को दूर करने के लिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इस नुस्‍खे को एक बार जरूर आजमा कर देखें। 

Alum For Fair Skin tips

How To Take Care Of Hands: घर के कामकाज में कई बार महिलाएं अपने हाथों की उचित देखभाल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में हाथों की त्वचा रूखी-सूखी और बेजान हो जाती है। कई बार तो यह भी देखा गया है कि शरीर के बाकी हिस्सों से ज्यादा हाथों में टैनिंग होती है और इस पर ध्यान न देने पर हाथ काले होने लग जाते हैं।

बाजार में आपको कई हैंड क्रीम, टैनिंग रिमूवर क्रीम और फेयरनेस क्रीम मिल जाएंगी। मगर यदि आपको किफायती और असरदार घरेलू नुस्‍खे की तलाश है, तो आप ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ द्वारा बताए गए इस आसान टिप को ट्राई कर सकती हैं।

पूनम जी फिटकरी का एक आसान घरेलू उपाय बताती हैं, जो न केवल आपके हाथों की डार्कनेस को कम करेगा बल्कि हाथों में पड़ रही झुर्रियों को भी कम करेगा।

fitkari for skin

सामग्री

  • 1 ब्लॉक फिटकरी
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 5 ड्रॉप्स ऑलिव ऑयल
  • 1 बाउल पानी

विधि

  • सबसे पहले आपको एक बाउल पानी में फिटकरी को 30 मिनट के लिए डिप करके रखना है।
  • इसके बाद आप फिटकरी के पानी में ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिक्‍स कर लें।
  • इसके बाद आप इस पानी में 5 से 10 मिनट के लिए हाथों को डिप करके रखें।
  • बाद में आप हाथों को टॉवल से पोछ कर सुखा लें।
  • अंत में आपको हाथों में एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये परेशानियां) लगाना होगा।

घरेलू नुस्खा अपनाने का सही समय?

रात में सोने से पूर्व का समय इस घरेलू उपाय को अपनाने के लिए बेस्‍ट है, क्योंकि इस दौरान आप लगभग हर काम पूरे कर चुकी होंगी। दरअसल, इस नुस्‍खे को अपनाने के बाद आपको हाथों को पानी में नहीं डालना है और एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है। इस बारे में पूनम जी कहती हैं, 'विटामिन-सी सबसे अच्‍छा काम रात के वक्त ही त्वचा पर करता है। ऐसे में इस नुस्खे को रात में ठीक सोने से पहले ही आजमा कर देखें।'

इसे जरूर पढ़ें- रात में सोने से पहले करें ये 3 काम, हाथों की लटकती त्वचा हो जाएगी टाइट

alum for hand cleaning

सावधानियां

  • यदि आपके हाथ में किसी भी प्रकार का घाव है, तो इस नुस्खे को न आजमाएं।
  • यदि आपके हाथों में इंफेक्शन हो रखा है, तो भी आपको इस नुस्खे को आजमाने से बचना चाहिए।
  • यदि आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आपको एलोवेरा जेल में थोड़ा सा नारियल का तेल या घी मिक्‍स कर लेना चाहिए।

क्या होंगे फायदे?

  • सबसे पहला फायदा तो आपको यह होगा कि हाथों की त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाएगी।
  • इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से टैनिंग की समस्या भी कम हो जाएगी और हाथ गोरे नजर आने लगेंगे।
  • यदि आपके हाथों की त्वचा हार्ड है, तो वह भी इस नुस्खे की मदद से सॉफ्ट हो जाएगी।
  • हाथों पर एक अलग सा ग्लो आ जाएगा और हाथों की झुर्रियां भी कम हो जाएंगी।

नोट- आप यदि इस नुस्खे को रोज आजमाती हैं, तो आपको ज्‍यादा अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP