चेहरे की त्वचा के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप अपने हाथों की त्वचा की भी देखभाल करें। दरअसल, हाथों का इस्तेमाल हम नियमित सबसे ज्यादा करते हैं। ऐसे में हाथों की त्वचा प्रभावित होती है। ऐसे में अगर उचित देखभाल न की जाए तो त्वचा में झुर्रियां पड़ने लग जाती हैं। ऐसे में हाथ की खूबसूरती कम लगने लगती है।
अगर आपके हाथों की त्वचा भी ढीली पड़ रही है तो आपको भी इसे नजरअंदाज करने की जगह उसकी एक्सट्रा केयर करनी चाहिए। महिलाओं के लिए यह थोड़ा मुश्किल है क्योंकि घर और ऑफिस की जिम्मेदारी को निभाने के चक्कर में उनके पास इतना भी समय नहीं होता है कि वह खुद की देखभाल के लिए समय निकाल सकें।
ऐसे में रात में सोने से पहले मात्र 5 मिनट निकाल कर यदि आप अपने हाथों की देखभाल पर ध्यान देती हैं, तो आपके हाथ जल्दी बूढ़े नहीं लगेंंगे।
फिटकरी का पानी
सामग्री
- 1 टुकड़ा फिटकरी
- 1 बड़े बाउल में पानी
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
- एक बाउल पानी में फिटकरी डालकर रख दें। जब वह पूरी तरह से घुल जाए तो उसमें नींबू का रस भी मिक्स करें।
- अब इस पानी में हाथों को डिप करके रखें। 10 मिनट तक हाथों को डिप करे रहें।
- इसके बाद आप हाथों को बाउल से बाहर निकाले और टॉवल से पोछ कर हैंड क्रीम लगाएं।
- इस घरेलू नुस्खे को रात में सोने से पहले जरूर ट्राई करें।
- अगर आपके हाथ पर को जख्म है तो इस घरेलू नुस्खे को न अपनाएं।
टिप- फिटकरी का पानी त्वचा में कसाव लाने के साथ ही उसे डी-टैन भी करेगा।
नारियल का तेल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
नारियल के तेल में विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें और इस मिश्रण से हाथों की मालिश करें। 5 मिनट हाथों की मालिश करने के बाद आप गुनगुने पानी में हाथों को डिप कर लें। बाद में टॉवल से हाथों को पोछ कर हैंड क्रीम लगा लें।
टिप- नारियल का तेल भी एंटी-एजिंग होता है और यह त्वचा को डीप नरिशमेंट देता है।
एलोवेरा जेल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 2 बूंद टी-ट्री ऑयल
विधि
- एलोवेरा जेल में गुलाब जल और टी-ट्री ऑयल डालें।
- अब आप इस मिश्रण से अपने हाथों की मालिश करें।
- इस मिश्रण को आप हाथों में लगाएं रखें और सो जाएं।
- यदि आप नियमित इस घरेलू नुस्खे को आजमाएंगी तो आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
टिप- एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। त्वचा पर इसे लगा कर रखने से आपको कई लाभ मिलते हैं।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों