Makeup Mistakes : आई ब्रो फिल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगी गलतियां

Eyebrow Mistake To Avoid : आइब्रो को फिल करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है।

eyebrow mistakes to avoid makeup

(Mistake While Filling Eyebrow) मेकअप करना महिलाओं के लिए बेहद आम बात होती हैं। आए दिन आपको तरह-तरह के नए मेकअप इंटरनेट पर दिखाई दे जाएंगे।

मेकअप करने के कई तरीके होते है लेकिन आइब्रो को फिल करने के लिए एक ही तरह की तकनीक इस्तेमाल की जाती हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी आइब्रो को फिल करने की टिप्स जिन्हें आप फॉलो कर दिख सकती हैं बेहद खुबसुरत।

डार्क कलर का इस्तेमाल न करें

dark color

कोशिश करें कि आप आइब्रो को फिल करने के लिए हमेशा लाइट कलर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से गलती होने पर आप आसानी से उसे ठीक कर पाएंगी।

हल्के हाथों से फिल करें

कोशिश करें कि आप आइब्रो फिल करते समय हल्के हाथों का इस्तेमाल करें ताकि आप गलती होने से बचें।

इसे भी पढ़ें :Skincare Tips : मेकअप रिमूव करने के बाद ऑयली स्किन वाली महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल, स्किन रहेगी हेल्दी

इस तरह के ब्रश का इस्तेमाल करें

eyebrow brush

ध्यान रहें कि आइब्रो को फिल करने के लिए आप एंगल ब्रश का इस्तेमाल करें। एंगल ब्रश आपकी आइब्रो को परफेक्ट शेप देने में सहायता करेगा।

पेंसिल का करें इस्तेमाल

अगर आप एक बिगिनर हैं तो आप आइब्रो को फिल करने के लिए पेंसिल का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से गलती होने के चांसेस कम रहेंगे।

इसे भी पढ़ें :इस तरह से रखेंगी ख्याल तो नहीं होगी त्वचा कभी भी ऑयली

ब्रो जेल का करें इस्तेमाल

ब्रो जेल आपके आइब्रो हेयर को सेट करने में मदद करता है और मेकअप कि मदद से आइब्रो की बनाई गई शेप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है।

जबरदस्ती दोनों आइब्रो को एक सा न करें

mistake eyebrow

जरूरी नहीं कि आपकी दोनों ही आइब्रो एक जैसी दिखाई दें। दोनों आइब्रो का अलग-अलग आकार होना एक बेहद आम बात होती हैं।

शुरुआत से न फिल करें

ध्यान रहें कि आप आइब्रो को बीच में से ही फिल करना शुरू करें। ऐसा करने से आपकी आइब्रो बेहद क्लासी और कंप्लीट दिखाई देगी।

तो अगली बार आइब्रो को फिल करते समय इन टिप्स को ध्यान में रखें ।इसी के साथ अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP