इन चार वजहों से होती है आईब्रो हेयर फॉल की समस्या, जानिए

अगर आप इन दिनों आईब्रो हेयर फॉल की समस्या का सामना कर रही हैं तो आपको पहले इसके कारणों के बारे में भी जान लेना चाहिए।

reason of eyebrow hair fall

जब महिलाओं की नेचुरल ब्यूटी की बात होती है तो उसमें आईब्रो का भी ख्याल रखा जाता है। आमतौर पर, जब महिलाओं की आईब्रो शेप में होती है तो उसे फेस फीचर्स भी अधिक हाइलाइट होते हैं। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें आईब्रो हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ता है और इसलिए उनकी आईब्रो बेहद ही हल्की व पतली नजर आती है, जिससे उनका चेहरा भी अजीब लगता है।

इस स्थिति में अधिक महिलाएं या तो आई ब्रो पेंसिल या अन्य मेकअप प्रोडक्ट की मदद से आईब्रो हेयर को घना दिखाने का प्रयास करती हैं, जिससे उनकी आईब्रो भी अधिक शेप में नजर आए। इसके अलावा, कुछ महिलाएं आईब्रो हेयरफॉल को कम करने और आईब्रो हेयर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपायों को अपनाना शुरू कर देती हैं। हालांकि, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले आपको आईब्रो हेयर फॉल के कारणों पर विचार करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आईब्रो हेयर फॉल के कारणों के बारे में बता रहे हैं-

ओवर प्लकिंग करना

overplucked eyebrows

यह एक कॉमन कारण है, जो आईब्रो हेयर फॉल की वजह बनता है। कुछ महिलाएं थ्रेडिंग के दर्द को सहन नहीं करना चाहती हैं और इसलिए अपनी आईब्रो को शेप देने के लिए ट्वीज़िग का ऑप्शन चुनती हैं। लेकिन जब आप अपनी आईब्रो हेयर को तोड़ती हैं, तो इससे आपके हेयर फॉलिकल्स खींच रहे होते हैं, जिससे इन्हें नुकसान पहुंचता है। ऐसे में बार-बार अपनी आईब्रो की प्लकिंग करने से आपके बालों के रोम को स्थायी रूप से नुकसान पहुंच सकता है, जिससे ना केवल आईब्रो हेयर फॉल होता है, बल्कि नए बालों की ग्रोथ में भी समस्या होती है।

इसे जरूर पढ़ें-आईब्रो से झड़ रहे हैं बाल और हो रही है खुजली तो ये टिप्स आएंगी काम

स्किन कंडीशन

कई बार आपकी स्किन कंडीशन भी आईब्रो हेयर फॉल का कारण बनती है। एक्जिमा, सोरायसिस, सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस, एटोपिक डर्मेटाइटिस, इचिथोसिस आदि ऐसी कई स्किन कंडीशन है, जिसमें आईब्रो के आसपास के एरिया में खुजली, लालिमा और सूजन की समस्याहो सकती है। जब आईब्रो एरिया के आसपास सूजन होती है तो उससे आई ब्रो के बाल भी झड़ने शुरू हो जाते हैं।

पोषक तत्वों की कमी होना

nutritional deficiency

शरीर में पोषक तत्वों की कमी सिर्फ स्वास्थ्य पर ही विपरीत प्रभाव नहीं डालती है, बल्कि इससे आपकी स्किन भी प्रभावित होती है। खासतौर से, पोषक तत्वों की कमी सिर्फ स्कैल्प हेयर फॉल की वजह नहीं बनती हैं, बल्कि इससे आपके आईब्रो हेयर भी झड़ने लग जाते हैं। खाने में आयरन, जिंक, प्रोटीन, विटामिन डी, विटामिन बी12, बायोटिन और ओमेगा -3 फैटी एसिड की कमी से आईब्रो हेयर फॉल होता है। इसलिए बैलेंस्ड डाइट लेने की कोशिश करें और अपने आहार में फल-सब्जियों को प्राथमिकता दें।

अत्यधिक तनाव

stress

तनाव का व्यापक प्रभाव शरीर और मन पर पड़ता है। भावनात्मक और शारीरिक तनाव उन स्थितियों को ट्रिगर कर सकता है जो बालों के झड़ने का कारण(ऐसे करें झड़ते बालों की देखभाल) बन सकती हैं। उदाहरण के लिए, टेलोजेन एफ्लुवियम बालों के रोम को प्रभावित कर सकता है और अत्यधिक झड़ने का कारण बन सकता है।

तनाव के कारण सिर्फ आई ब्रो हेयर फॉल की समस्या ही नहीं होती है, बल्कि इससे स्किन का डल होना व अन्य प्रॉब्लम्स भी नजर आती हैं। इसलिए, अधिक से अधिक खुश रहने की कोशिश करें। साथ ही तनाव को मैनेज करने के लिए कुछ प्रभावी कदम उठाएं।

इसे जरूर पढ़ें-पतली आईब्रो को 2 मिनट में मोटा कैसे दिखाएं, जानें क्विक हैक


तो अब आप भी आईब्रो हेयर फॉल के कारणों के बारे में जान गई होंगी। तो अब आप अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके आईब्रो हेयर फॉल की समस्या को दूर करने का प्रयास करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP