अगर हमारी आईब्रो सही तरह से बनी हुई है तो ये चेहरे का लुक ही अलग कर देती है। यकीनन आईब्रो को सही ढंग से बनाना और इसे संवारना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर बात की जाए आईब्रो बनाने के तरीकों की तो ये साफ है कि आईब्रो बनाना बच्चों का खेल नहीं है। कई लोगों को तो इसमें इतना दर्द होता है कि वो बहुत परेशान होने लगते हैं। एक तरह से देखा जाए तो आईब्रो बनवाते समय कट लगने और आंखों के आस-पास की स्किन लाल हो जाने का भी खतरा रहता है।
आईब्रो आप भले ही किसी भी तरीके से बना रही हों, लेकिन यकीनन दर्द तो होता ही है। आईब्रो शेविंग को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी तरीकों में दर्द बहुत ज्यादा समझ आता है। हालांकि, आईब्रो शेविंग भी उतनी लोकप्रिय नहीं है और इससे बाल जल्दी दिखने भी लगते हैं।
आईब्रो वैक्सिंग को भी इतना पसंद नहीं किया जाता है, लेकिन आईब्रो प्लकिंग और थ्रेडिंग दोनों को ही सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। आप दोनों में से जिस भी तरीके से आईब्रो बनवा रही हों अगर आप चाहती हैं कि दर्द न हो तो कुछ टिप्स फॉलो की जा सकती हैं। तो चलिए आज इन दोनों तरीकों की बात करते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि आईब्रो बनवाते समय दर्द को कैसे कम किया जाए।
इसे जरूर पढ़ें- किसी भी उम्र में Eyebrows बनी रहेंगी सुंदर, इन्हें जवां बनाए रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स
प्लकिंग के दौरान कैसे कम करें दर्द
अधिकतर घर पर हम आईब्रो प्लकिंग के बारे में सोचते हैं और ये कोशिश करते हैं कि झटपट काम हो जाए। लेकिन इस दौरान आंखों में दर्द भी हो जाता है और उनके आस-पास की स्किन में खिंचाव महसूस होता है और दर्द होता है। तो फिर ऐसे समय में किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए चलिए देखते हैं।
शावर के बाद करें आईब्रो प्लक
अगर आप घर पर ही आईब्रो प्लक करने के बारे में सोच रही हैं तो शावर यानी नहाने के बाद इसे करें। ऐसा इसलिए क्योंकि नहाते समय हमारे हेयर फॉलिकल्स ओपन हो जाते हैं और ऐसे में बाल आसानी से निकल जाता है। शेविंग, वैक्सिंग, प्लकिंग से पहले हॉट वाटर शावर ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है।
समय-समय पर ट्विजर बदलते रहें
अगर आपको हमेशा प्लकिंग करना अच्छा लगता है तो समय-समय पर ट्विजर्स या प्लकर को बदलते रहें। जंग लगा हुआ पुराना ट्वीजर ज्यादा दर्द देगा। साथ ही इसे साफ और ड्राई जगह पर स्टोर करें नहीं तो ज्यादा मुमकिन है कि आपकी स्किन पर दिक्कत होगी और एलर्जी भी हो सकती है। पुराने ट्विजर्स के साथ उनके हाथों से स्लिप होने और एक्सीडेंट होने की गुंजाइश भी होती है।
हमेशा बालों की रूट्स से शुरू करें
आपके लिए ये बहुत अच्छा ऑप्शन होगा कि आप बालों की रूट्स से इसे शुरू करें और एक झटके में बाल निकालें। कई लोग बालों की टिप से पकड़ कर खींच लेते हैं जिससे बाल आधा टूट जाता है और आईब्रो एरिया पूरा साफ नहीं हो पाता है। दोबारा खींचने पर दर्द और भी ज्यादा होता है।
बहुत ज्यादा बाल एक बार में निकालने की कोशिश न करें
आईब्रो के बालों को प्लक करना काफी मुश्किल काम होता है और अगर आप एक साथ ज्यादा बाल निकालने की कोशिश करेंगी तो दर्द भी ज्यादा होगा और साथ ही साथ आपको बहुत ध्यान से अपने फोरहेड को देखना भी होगा। ऐसे में आंखों में दर्द और स्ट्रेस होने की संभावना ज्यादा है।
ठंडा जेल जरूर लगाएं
एक बार आप आईब्रो प्लकिंग पूरी कर लें तो दोबारा में ठंडा जेल लगाकर उस एरिया को मॉइश्चराइज करें। इसके लिए आप एलोवेरा जेल, फ्लैक्स सीड जेल, विटामिन-सी जेल आदि कुछ भी ट्राई कर सकती हैं।
ये सारे टिप्स आईब्रो को प्लक करते समय आपकी मदद करेंगे और आपको रिलैक्स होने देंगे।
अगर थ्रेडिंग करवानी है तो कैसे करें दर्द को कम?
प्लकिंग के लिए क्या टिप्स फॉलो की जा सकती हैं ये तो हमने आपको बता दिया, लेकिन इसके अलावा अगर आप आईब्रो थ्रेडिंग करवाना चाहें तो उसके लिए क्या करें?
आईब्रो बनवाने से पहले लगाएं बर्फ
आप स्किन की उस जगह को बर्फ से सुन्न कर सकते हैं जिससे आपको दर्द काफी कम होगा और आपको रिलैक्स करने का मौका ज्यादा मिलेगा। ये प्रोसेस हेयर फॉलिकल्स को कमजोर भी कर देता है जिससे ये आसानी से निकलते हैं। आप सीधे बर्फ न भी लगाना चाहे तो ठंडा पानी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपनी स्किन को टाइट रखें
अगर आप खुद ये नहीं कर पा रहे हैं तो किसी और से कह दें कि वो आपकी स्किन को टाइट कर दे। आई एरिया के ऊपर की स्किन को दोनों हाथों से खींचें। ऐसा करने से बाल आसानी से निकल जाते हैं और आपकी स्किन को भी ज्यादा नुकसान नहीं होता है।
स्किन को जोर से रब करें
जिस एरिया से आपको बाल निकालने हैं उस एरिया को जोर से रब करें जिससे आपके बाल काफी आसानी से निकल जाते हैं। ऐसे तरीके से आपकी आईब्रो से एक्स्ट्रा ऑयल और मॉइश्चर निकल जाता है। हेयर फॉलिकल्स भी कमजोर हो जाते हैं और बाल आसानी से निकलते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर ही बिना थ्रेडिंग के आसानी से बना सकती हैं Eyebrow का Shape, ये ट्रिक आएगी काम
पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें
ये बाल को क्लियर दिखाएगा और आपकी आईब्रो ठीक तरह से बन जाएगी। अगर आपको जल्दी-जल्दी में आईब्रो बनानी है तो भी ये प्रोसेस काफी काम का साबित हो सकता है।
अंत में आप आईब्रो बनाने के बाद टोनर की जगह कोई कूलिंग जेल लगाएं जिससे आपके आई एरिया में परेशानी न हो। आप चाहे जो भी प्रोसेस यूज कर रही हों आपको ये ध्यान रखना है कि आपकी आईब्रो हमेशा कम ग्रोथ में बनेगी तो ज्यादा आराम देंगी। अगर आप फुल ग्रोथ में आईब्रो बनाएंगी तो दर्द ज्यादा होगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों