महिलाएं मेकअप करते समय अपनी आंखों के साथ प्ले करना बेहद ही पसंद करती है। वह सिर्फ डिफरेंट स्टाइल में ही आईलाइनर नहीं लगाती हैं, बल्कि डिफरेंट टाइप के आईलाइनर भी इस्तेमाल करती हैं। आजकल मार्केट में सिर्फ लिक्विड आईलाइनर ही अवेलेबल नहीं है, बल्कि पेंसिल से लेकर जेल आईलाइनर तक मिलते हैं। हर आईलाइनर को लगाने का अपना एक तरीका होता है और उससे आंखों में एक अलग लुक क्रिएट होता है।
मसलन, अगर आप एक सॉफ्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में पेंसिल आईलाइनर लगाना अच्छा माना जाता है। वहीं, आंखों को एक इंटेंस लुक देने के लिए जेल आईलाइनर लगाया जाता है। जेल आईलाइनर लगाने से आंखों की खूबसूरती निखरकर सामने आती है। लेकिन यह देखने में आता है कि अधिकतर महिलाओं को जेल आईलाइनर लगाने के सही तरीके के बारे में पता नहीं होता है, जिसके कारण उन्हें वह लुक नहीं मिल पाता है।
तो चलिए आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं। इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि जेल आईलाइनर लगाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
पहले ब्रश को करें क्लीन
जेल आईलाइनर को ब्रश की मदद से लगाया जाता है। लेकिन सीधे ब्रश पर जेल लाइनर लेकर लगाना सही नहीं माना जाता है। गंदे ब्रश से जेल आईलाइनर लगाने से कई नुकसान हो सकते हैं। मसलन, गंदे ब्रश से लाइनर लगाने से उस पर मौजूद गंदगी आंखों पर आ जाती है और आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। इसके अलावा, गंदे ब्रश से ब्रेकआउट्स आदि हो सकते हैं। इसलिए हमेशा ब्रश को पहले क्लीन करें।(आईलाइनर लगाना सीखें)
इसे जरूर पढ़ें-अपनी ड्रेस के हिसाब से सिलेक्ट करें आईलाइनर के ये डिफरेंट कलर्स
कंटेनर को ना छोड़ें खुला
कुछ महिलाएं जब जेल आईलाइनर लगाती हैं तो उसके कंटेनर को लंबे समय तक यूं ही खुला छोड़ देती हैं। लेकिन ऐसा करने से भी बचना चाहिए। दरअसल, जब जेल आईलाइनर लंबे समय तक खुला रह जाता है तो वह जल्दी ही खराब हो जाता है। जिसके बाद फिर आपको वह लुक नहीं मिलता है, जैसा कि आपको चाहिए होता है। कभी-कभी तो नया जेल आईलाइनर लेने की जरूरत भी महसूस होती है। इसे हमेशा ढककर रखें। साथ ही, कमरे के तापमान पर इसे स्टोर करें।
सही तरह से ब्रश पर लें लाइनर
यह सबसे जरूरी टिप है, जिसका आपको अवश्य ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, महिलाएं ब्रश पर सही तरह से जेल लाइनर को नहीं लेती हैं, जिसके कारण उन्हें एक परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है। यह देखने में आता है कि महिलाएं ब्रश को एकदम सीधा रखकर फिर उसे जेल लाइनर में डिप करती हैं और फिर अप्लाई करती हैं।(जानें कौन-सा आईलाइनर है बेस्ट)
लेकिन ब्रश पर इस तरह से लाइनर नहीं लेना चाहिए। कोशिश करें कि आप ब्रश को हल्का सा टेढ़ा करके फिर उसे घुमाते हुए ब्रश पर लें। जब आप इस तरह से लाइनर लेती हैं, तो इससे आपको एकदम परफेक्ट स्ट्रोक मिलता है।
बाद में ब्रश को करें क्लीन
अमूमन महिलाएं इस स्टेप को छोड़ देती हैं, लेकिन यह भी जरूरी है। हमेशा इस्तेमाल के बाद ब्रश को अवश्य क्लीन करें, अन्यथा ब्रश पर बैक्टीरिया पनपने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसके अलावा, ब्रश को क्लीन किए बिना रखने से उसके ब्रिसल्स हार्ड हो जाते हैं और फिर सही तरह से आईलाइनर नहीं लग पाता है।
इसे जरूर पढ़ें-अपनी स्किन टोन के अनुसार कुछ इस तरह चुनें कलर्ड आईलाइनर
तो अब आप भी जेल आईलाइनर लगाते समय इन टिप्स का ध्यान रखें और अपने आई मेकअप से हर किसी को इंप्रेस करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों