herzindagi
hair brush cleaning main

गंदा हेयर ब्रश मिनटों में होगा साफ, ये 5 आसान तरीके अपनाएं

हेल्‍दी और सुंदर बाल पाने के लिए बालों को समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है। आप इन टिप्‍स को अपनाकर आसानी से गंदे हेयर ब्रश को साफ कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-01-08, 14:36 IST

हम रोजाना हेयर ब्रश का इस्‍तेमाल करते हैं और कभी-कभी हमें इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि वे कितने गंदे हो सकते हैं। ब्रश की सतह पर, बहुत सारा तेल, धूल और त्वचा के कण बाद हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे डैंड्रफ, बालों का झड़ना जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। अगर आप अपने हेयरब्रश को नियमित रूप से साफ करती हैं तो इन सभी समस्‍याओं से बचा जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने हेयर ब्रश की गंदगी और ऑयल को जल्‍दी और प्रभावी तरीके से छुटकारा पा सकती हैं। 

प्लास्टिक ब्रश को साफ करने का तरीका

प्लास्टिक हेयर ब्रश को साफ करना सबसे आसान होता है क्योंकि वह जिन सामग्रियों से बने होते हैं वे तेल और गंदगी को अवशोषित नहीं करते हैं और वह पानी और सफाई एजेंटों के प्रति अच्छी तरह से प्रतिक्रिया करते हैं।

hair brush cleaning inside

तरीका नम्‍बर 1

  • इस तरीके को अपनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच सोडा, 1 बड़ा चम्मच सिरका, 4 से 6 कप पानी और एक टूथब्रश की जरूरत होती है।
  • जितना संभव हो उतना ब्रश से बाल निकालें।
  • सोडा को सिरका के साथ मिलाकर, इसे पानी के साथ मिलाएं।
  • ब्रश को इस मिक्‍स में डालें ताकि ब्रिसल पानी के नीचे रहे। इसे मिक्स में कुछ देर के लिए भिगो दें।
  • 10-15 मिनट बाद ब्रश लेकर, इसे एक पुराने टूथब्रश के साथ गंदगी को हटा दें, और फिर ब्रश को साफ, ठंडे पानी में धो लें।
  • साफ ब्रश को तौलिए से पोंछकर सुखा लें।

इसे जरूर पढ़ें:बालों को ब्रश करने का भी होता है एक तरीका, जानिए

तरीका नम्‍बर 2

  • इस तरीके के लिए आपको गर्म पानी, डिश सोप और एक पुराने टूथब्रश की आवश्यकता होती है।
  • ब्रश से बालों को निकालें। अगर बाल बाहर निकलना मुश्किल लग रहा है तो टूथब्रश का इस्‍तेमाल करें।
  • फिर एक डीप बाउल में गर्म पानी लें और पूरे ब्रश को कवर करने के लिए या कम से कम इसके ऊपरी हिस्से को पानी में डालें। 
  • बाउल में 1 बड़ा चम्मच डिश सोप मिलाकर पानी को अच्‍छी तरह से हिलाएं।
  • 20-30 मिनट के लिए पानी में ब्रश छोड़ दें और उसकी सतह पर गंदगी और ग्रीस को गीला करें।
  • ब्रश को पानी से बाहर निकालें और एक पुराने टूथब्रश का उपयोगकरके ब्रिस्टल्स के बीच की गंदगी को हटा दें।
  • ब्रश को ठंडे पानी में धोएं और सूखने दें।

तरीका नम्‍बर 3

  • इस तरीके से ब्रश को साफ करने के लिए आपको शेविंग फोम, पानी और एक पुराने टूथब्रश की जरूरत है।
  • हेयर ब्रश पर बहुत सारा शेविंग फोम लगाएं और इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • टूथब्रश से गंदगी साफ करें।
  • ब्रश को पानी से धोएं और तौलिए से पोंछ लें।

लकड़ी का ब्रश साफ करने का तरीका

प्‍लास्टिक की तुलना में लकड़ी के ब्रश को साफ करना आसान नहीं होता है क्‍योंकि इसे बहुत ज्‍यादा देर पानी में नहीं डाला जा सकता है।

hair brush cleaning inside

तरीका नम्‍बर 1

  • एक बाउल में 1 चम्मच शैम्पू या डिश सोप और 4 कप पानी मिलाएं।
  • मिश्रण में कंघी को सावधानी से धोएं। गंदगी को दूर करने के लिए इसे भिगोएं या टूथब्रश का उपयोग करें।
  • सफाई के बाद टूथब्रश को अच्छी तरह से सुखाएं।

इसे जरूर पढ़ें:चाहिए बाउंसी हेयर तो राउंड ब्रश का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

 

तरीका नम्‍बर 2

  • इस तरीके से लकड़ी के ब्रश को साफ करने के लिए आपको कॉटन पैड और एल्‍कोहल युक्त प्रोडक्‍ट जैसे लोशन की जरूरत होती है। 
  • एल्कोहल को एक कॉटन पैड पर रखें और हर ब्रिसल को साफ करें।
  • जब पैड गंदे हो जाते हैं तो उन्हें नए के साथ बदलें।

इन तरीकों से आप अपने हेयर ब्रश को आसानी से साफ कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।