बालों को कॉम्ब करने के लिए हेयरब्रश की जरूरत होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। मार्केट में कई तरह के हेयर ब्रश मिलते हैं और यह हेयर ब्रश बालों को सुलझाने के अलावा हेयरस्टाइलिंग में भी मदद करते हैं। यही कारण है कि हर हेयरब्रश को इस्तेमाल करने का तरीका अलग होता है। आमतौर पर बालों को वॉल्यूम व बाउंस देने के लिए राउंड हेयरब्रश का इस्तेमाल किया जाता है। आपने पार्लर में भी देखा होगा कि बालों को बाउंसी बनाने के लिए एक्सपर्ट ब्लो ड्रायर और राउंड ब्रश को बालों पर इस्तेमाल करते हैं।
वैसे अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं और बाउंस के साथ हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो आप भी राउंड ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि आपको इसे सही तरह से बालों में अप्लाई करना आना चाहिए। राउंड हेयर ब्रश को बेहद ही अलग तरीके से इस्तेमाल में लाया जाता है और अगर आप इसे सही तरह से यूज नहीं करतीं तो आपको कभी भी परफेक्ट लुक नहीं मिलता। तो चलिए जानते हैं बालों में मैक्सिमम वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए राउंड हेयर ब्रश को किस तरह यूज किया जाए-
ब्रश का सही आकार
किसी भी चीज का सही तरह से इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब आप सही प्रॉडक्ट का चयन करें। यह एक पहला व सबसे जरूरी स्टेप है, जिसे अक्सर महिलाएं मिस कर देती है। आप भी अगर राउंड ब्रश का इस्तेमाल कर रही है तो आपको सही आकार के राउंड ब्रश को चुनना चाहिए।
आजकल मार्केट में डिफरेंट साइज में राउंड ब्रश मिलते हैं। अगर आप बाउंसी हेयर के साथ टाइट कर्ल्स चाहती हैं तो smaller barrel ब्रश को चुन सकती हैं। वहीं स्ट्रेट लेकिन वाल्यूम हेयर लुक के लिए आप लार्ज barrel ब्रश को चुनें।
इसे भी पढ़ें: हेयरस्प्रे को करें सही तरह से इस्तेमाल, बालों को नहीं होगा कोई नुकसान
सूखे बालों में करें यूज
कुछ लड़कियां हेयर स्टाइलिंग के लिए हेडवॉश के तुरंत बाद राउंड ब्रश को बालों में इस्तेमाल करती हैं। हालांकि यह तरीका गलत है। याद रखें कि बालों में बाउंस तभी आता है, जब हेयर एयर-ड्राई हों। इसलिए कुछ देर इंतजार करें और बालों को नेचुरली सूखने दें। इससे आपको एक अच्छा लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:हेयर कंडीशनर इस्तेमाल करते वक्त फॉलो करें ये रुल्स, नहीं झड़ेंगे बाल
पहले सुलझाएं बाल
यूं तो ब्रश की मदद से बालों को सुलझाया जाता है, लेकिन इसके लिए राउंड ब्रश का प्रयोग ना करें। यह बालों में उलझकर आपकी परेशानी और भी बढ़ा सकते हैं। राउंड ब्रश का सीधे इस्तेमाल करने से बाल तो अधिक टूटेंगे ही, साथ ही आपको बाउंसी हेयर लुक भी नहीं मिलेगा। इसलिए पहले किसी मोटे कंघे से बालों को अच्छी तरह सुलझाएं। उसके बाद राउंड ब्रश की मदद से बालों को बाउंस दें।
सेक्शन निकालना है जरूरी
बालों को कॉम्ब करने और स्टाइल करने का भी एक तरीका होता है। अमूमन लड़कियां सीधे ही राउंड ब्रश को बालों में अप्लाई करती हैं, जिसके कारण बालों को बाउंस तो नहीं मिलता, लेकिन वह काफी ज्यादा उलझते हैं। लेकिन अगर आप राउंड ब्रश की मदद से एक परफेक्ट लुक चाहती हैं तो पहले बालों के सेक्शन करें और फिर उसके बाद हर सेक्शन पर राउंड ब्रश का इस्तेमाल करें। बालों को स्मॉल सेक्शन में बांटने से उसमें बेहतर वाल्यूम व बाउंस आता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों